scriptतीन दिनों की बढ़ोतरी के बाद 150 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में महंगाई | Gold prices down by Rs 150 after 3 days increase, Silver Rise | Patrika News

तीन दिनों की बढ़ोतरी के बाद 150 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में महंगाई

locationनई दिल्लीPublished: Feb 11, 2020 03:56:06 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोना 150 रुपए लुढ़ककर 41,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी 300 रुपए चमककर 47,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Gold and silver Price

Gold prices down by Rs 150 after 3 days increase, Silver Rise

नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 150 रुपए लुढ़ककर 41,870 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। लगातार तीन दिन मजबूत होने के बाद सोने में गिरावट देखी गई है। विदेशों में सफेद धातु में रही तेजी के दम पर स्थानीय बाजार में भी चांदी 300 रुपए चमककर 47,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : राजधानी दिल्ली में 4 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल

विदेशी बाजारों में सोने के दाम में गिरावट
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.05 डॉलर की गिरावट के साथ 1,569.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.20 डॉलर लुढ़ककर 1,571.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित चीन में दोबारा फैक्टरियों में काम शुरू करने के प्रयासों के मद्देनजर सुरक्षित निवेश के रूप में पीली धातु का आकर्षण कम हुआ है। इससे सोने में गिरावट रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर चमककर 17.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- अब एक रुपए के नया नोट को जारी करने जा रही है केंद्र सरकार

स्थानीय बाजार में सोना टूटा
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए टूटकर 41,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 41,700 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,000 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 300 रुपए चमककर 47,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 43 रुपए चढ़कर 46,100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

यह भी पढ़ेंः- लंदन की सड़कों पर फर्राटा भरेंगी ओला कैब, 25 हजार ड्राइवर जुड़े

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 41,870 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 41,700 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 47,750 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 46,100 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 31,000 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो