26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

170 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम में भी 100 रुपये की तेजी

औद्योगिक मांग आने से चांदी भी 100 रुपये की छलांग लगाकर 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 2.10 डॉलर की बढ़त में 1,188.35 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

2 min read
Google source verification
Gold Silver

170 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम में भी 100 रुपये की तेजी

नर्इ दिल्ली। स्थानीय स्तर पर खुदरा ग्राहकी की सुस्ती के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना चार दिन की गिरावट से उबरता हुआ 170 रुपये चमककर 30,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग आने से चांदी भी 100 रुपये की छलांग लगाकर 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 2.10 डॉलर की बढ़त में 1,188.35 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अक्टूबर का अमेरिका सोना वायदा भी 11.8 डॉलर की तेजी के साथ 1,191.6 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।


इस बीच चांदी भी 0.01 डॉलर के सुधार के साथ 14.78 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ के मुद्दे पर होने वाली संभावित वार्ता के कारण दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर कमजोर पड़ा है। डॉलर के टूटने से सोने की मांग में अपेक्षाकृत तेजी आती है। सिक्का लिवाली और बिकवाली में टिकाव रहा और ये क्रमश 72 हजार और 73 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे।


दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहें:- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 30,420 सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 30,270 चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,100 चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,960 सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 72,000 सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :73,000 गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,400। चेन्नई सर्राफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं के शुरुआती भाव इस प्रकार रहे - कीमत (रुपये में) सोना प्रति ग्राम 22 कैरेट- 2,811 चांदी जेवराती प्रति ग्राम।

यह भी पढ़ें -

Reliance आैर Walmart को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में जेफ बेजोस, कुमार मंगलम बिड़ला से मिला सकते हैं हाथ

पत्नी से 10 हजार रुपये लेकर नारायणमूर्ति ने शुरु की थी Infosys, आज 138 अरब रुपये के हैं मालिक

राजीव गांधी विशेषः पायलट की नौकरी में इतने रुपए महीना कमाते थे देश के युवा पीएम

Birthday SPL: केवल 8 डॉलर में वेटर का काम करते थे रणदीप हुडा, आज इतनी है कमाई