
Happiest Minds IPO subscribed nearly 3 times on first day
नई दिल्ली। आईटी कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स के आईपीओ ( Happiest Minds IPO ) ने पहले दिन जोरदार सफलता हासिल करते हुए करीब 3 गुना आवेदन प्राप्त किए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में मौजूद आंकड़ों के अनुसार आईपीओ के लिए कुल 2,32,59,550 शेयर पेश किए गए थे। जिसके मुकाबले सोमवार को पहले दिन कुल 6,67,09,800 आवेदन मिले हैं। जानकारों की मानें तो कंपनी के आईपीओ के पहले दिन निवेशकों का रिस्पांस काफी अच्छा देखने को मिला है। आने वाले दिनों में ऐसा ही रिस्पांस जारी रहने की उम्मीद की जा रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आईपीओ को किस श्रेणी के निवेशकों की ओर से कैसा रिस्पांस देखने को मिला हैै।
किस श्रेणी से कितने आवेदन
- संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में आठ फीसदी आवेदन किए।
- गैर- संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 62 फीसदी आवेदन मिले।
- खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 14.61 गुणा शेयरों के लिए आवेदन आए।
- कंपनी एंकर निवेशकों से 316 करोड़ रुपए जुटा चुकी है।
- आईपीओ बुधवार, 9 सितंबर को बंद हो जाएगा।
- आईपीओ में मूल्य दायरा 165 रुपए से 166 रुपए रखा गया।
डिजिटल विंग से आता है 97 फीसदी रेवेन्यू
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैपिएस्ट माइंड्स के रेवेन्यू मॉडल की बात करें तो उसका 97 फीसदी रेवेन्यू डिजिटल विंग से आता है। जो कि देश की बड़ी आईटी कंपनियों इन्फोसिस, कॉग्निजेंट, माइंडट्री के मुकाबले काफी ज्यादा है। जबकि इन का ऐवरेज कंट्रीब्यूशन 40-50 फीसदी के करीब है। आपको बता दें कि कंपनी के प्रमोटर अशोक सूता मिडकैप आईटी फर्म माइंडस्पेस के फाउंडर रह चुके हैं। जिसे आद में लार्सन ऐंड टूब्रो ने खरीद लिया था। अशोक सूता ने विप्रो के साथ 15 सालों तक काम किया।
कब हुई थी कंपनी की शुरुआत
अशोक सूता ने हैपिएस्ट माइंड्स की शुरूआत अप्रैल 2011 में की थी। जिसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु में बनाया गया है। कंपनी डिजिटल बिजनेस सर्विसेज, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट और सेक्योरिटी सर्विसेज देती है। कंपनी के एंकर्स निवेशकों में सिंगापुर सरकार, गोल्डमैन सैक्स, कुवैत इंवेस्टमेंट अथॉरिटी, नोमुरा फंड्स आयरलैंड, जुपिटर इंडिया और पैसिफिक होराइजन इन्वेस्टमेंट शामिल हैं।
Published on:
08 Sept 2020 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
