
देश को फ्यूल पर आधी भी राहत नहीं, कुछ इस तरह से किया जा रहा है खिलवाड़
नर्इ दिल्ली। आेएनजीसी ने साफ कर दिया है कि वो अपने दामों में बड़ी कटौती नहीं कर पाएगी। जिसके बाद से सरकार बैकफुट पर है। जबकि जनता को इससे पहले आश्वासन दिया गया था कि पेट्रोल आैर डीजल के दामों में भारी कटौती का प्रयास किया जा रहा है। ताज्जुब की बात तो ये है कि अब तक की 6 दिनों की कटौती के बाद भी देश की जनता को आधी राहत भी नहीं मिल सकी है। जबकि देश की जनता के जेब से कटौती के मुकाबले दोगुनी कीमत जेब से निकाली गर्इ। अब बड़ा सवाल ये है कि जब पेट्रोल-डीजल की कीमतें दोगुनी वसूली जा रही थी तो को राहत उस हिसाब से क्यों नहीं? आइए आंकड़ों जरिये आपको समझाने की कोशिश करते हैं कि केंद्र के इशारे पर पेट्रोलियम कंपनियां कैसे आपके साथ खिलवाड़ कर रही हैं?
इस तरह से बढ़े थे पेट्रोल के दाम
पहले बात पेट्रोल की करते हैं। पेट्रोल की कीमत 4 जून को लगातार छठे दिन कम हुर्इं। तो पत्रिका बिजनेस ने 30 मर्इ से पहले लगातार 6 दिनों की कीमतों का विश्लेषण किया। जिसमें पेट्रोल के दाम बढ़े थे। 24 मर्इ से 29 मर्इ तक पेट्रोल की कीमतों में आैसतन पूरे देश 96 पैसे की बढ़ोत्तरी हुर्इ । आंकड़ों पर बात करें तो दिल्ली में इन 6 दिनों में 0.96 रुपए प्रति लीटर की वृद्घि हुर्इ। जबकि कोलकाता में 0.94 रुपए प्रति लीटर, मुंबर्इ में 0.95 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। चेन्नर्इ में यह आंकड़ा सबसे अधिक 1.01 रुपए प्रति लीटर का रहा।
24 मर्इ से 29 मर्इ तक कितने रुपए तक बढ़े पेट्रोल के दाम
| दिल्ली | 0.96 रुपए प्रति लीटर |
| कोलकाता | 0.94 रुपए प्रति लीटर |
| मुंबर्इ | 0.95 रुपए प्रति लीटर |
| चेन्नर्इ | 1.01 रुपए प्रति लीटर |
आधे भी कम नहीं हुए दाम
चलिए जरा अब 30 मर्इ से 4 जून तक पेट्रोल की कीमतों में कटौती की बात करते हैं। पत्रिका ने विश्लेषण किया कि पेट्रोल की कीमतें ब़ढ़ोत्तरी के मुकाबले में आधी भी कम नहीं हुर्इ। चलिए आपको आंकड़ों के जरिए समझाने का प्रयास करते हैं। शुरूआत दिल्ली से करें तो पेट्रोल पर अब तक 0.46 रुपए प्रति लीटर दाम ही कम हुए हैं। वहीं कोलकाता में 0.45 रुपए प्रति लीटर, मुंबर्इ में 0.46 रुपए प्रति लीटर दाम ही कम हुए हैं। जबकि चेन्नर्इ में 0.48 रुपए प्रति लीटर दाम कम हुए हैं।
30 मर्इ से 4 जून तक कितने रुपए तक कम हुए पेट्रोल के दाम
| दिल्ली | 0.46 रुपए प्रति लीटर |
| कोलकाता | 0.45 रुपए प्रति लीटर |
| मुंबर्इ | 0.46 रुपए प्रति लीटर |
| चेन्नर्इ | 0.48 रुपए प्रति लीटर |
डीजल में हुर्इ थी बेतहाशा बढ़ोत्तरी
डीजल के दामों में जिसतरह की बढ़ोत्तरी हुर्इ थी उससे देश के लाेग पूरी तरह से हिल गए थे। क्योंकि उसका असर देश की वस्तुआें की कीमतों पर भी पड़ा था। अब जरा आंकड़ों की बात करें तो 24 मर्इ से 29 मर्इ तक दिल्ली में 0.78 रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़े, जबकि कोलकाता में 0.78 रुपए प्रति लीटर, मुंबर्इ में 0.83 रुपए प्रति लीटर आैर चेन्नर्इ 0.83 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए थे।
24 मर्इ से 29 मर्इ तक कितने रुपए तक बढ़े डीजल के दाम
| दिल्ली | 0.78 रुपए प्रति लीटर |
| कोलकाता | 0.78 रुपए प्रति लीटर |
| मुंबर्इ | 0.83 रुपए प्रति लीटर |
| चेन्नर्इ | 0.83 रुपए प्रति लीटर |
अभी तक कोर्इ खास राहत नहीं
इस बढ़ोत्तरी के बाद जो राहत डीजल की कीमतों में मिलनी चाहिए थी वो देश को नहीं मिली है। 30 मर्इ से 4 जून तक बढ़ोत्तरी के मुकाबले आधी भी राहत नहीं मिली है। आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में 0.33 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 0.27 रुपए प्रति लीटर, मुंबर्इ में 0.35 रुपए प्रति लीटर आैर चेन्नर्इ में 0.35 रुपए प्रति लीटर कीमतों में कटौती हुर्इ है।
30 मर्इ से 4 जून तक कितने रुपए तक कम हुए डीजल के दाम
| दिल्ली | 0.33 रुपए प्रति लीटर |
| कोलकाता | 0.27 रुपए प्रति लीटर |
| मुंबर्इ | 0.35 रुपए प्रति लीटर |
| चेन्नर्इ | 0.35 रुपए प्रति लीटर |
यह जेब पर डाका नहीं तो क्या है?
आंकड़ों से साफ समझ में आ रहा है कि लोगों की जेब पर किस तरह से डाका डाला गया है। राहत के नाम पर देश की जनता के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है। आफत आैर राहत के बीच आंकड़ों में अाधे से ज्यादा का अंतर है। अब देखने वाली बात होगी कि आने दिनों में देश की जनता के साथ राहत के नाम पर कितनों तक खिलवाड़ किया जाएगा?
Published on:
04 Jun 2018 11:26 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
