
How much market value of TCS over Reliance, know here
नई दिल्ली। बीता सप्ताह शेयर बाजार और उसके निवेशकों के लिए यादगार साबित हुआ। अंकों के हिसाब से भले ही सेंसेक्स में बड़ी तेजी ना देखी गई हो, लेकिन 45 हजार अंकों के पार जाने और उस पर बरकरार रहने में कामसाब रहा। वहीं दूसरी ओर रिलायंस भी मार्केट कैप में इजाफे की पटरी पर लौटा। करीब दो महीने के बाद रिलायंस के मार्केट में इजाफा देखने को मिला।
आंकड़ों के अनुसार मार्केट की टॉप टेन कंपनियों में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 91.62 लाख करोड़ की तेजी देखने को मिली। जिसमें सबसे ज्यादा फायदा आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस को हुआ। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बीते सप्ताह टॉप टेन कंपनियों के किस तरह के आंकड़े देखने को मिले।
मार्केट कैप में देखने को मिला इतना इजाफा
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से छह के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 91,629.38 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.83 अंक या 2.10 बढ़ोतरी देखने को मिली थी। आपको बता दें कि बीते सप्ताह रिकॉर्ड अंकों 45148 अंकों पर पहुंच गया था। ऐसा पहली बार हुआ कि सेंसेक्स ने 45 हजार के स्तर को पार किया।
इन कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा
- बीते सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 20,272.71 करोड़ रुपए बढ़कर 3,46,497.75 करोड़ रुपए पर पहुंचा।
- टीसीएस का मार्केट कैप 17,579.92 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 10,22,900.07 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- भारती एयरटेल का मार्केट 16,694.01 करोड़ रुपए के इजाफे के साथ 2,69,449.98 करोड़ रुपए पर रहा।
- इंफोसिस का मार्केट कैप 14,524.89 करोड़ रुपए बढ़कर 4,83,304.06 करोड़ रुपए पर आ गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का 11,970.99 करोड़ रुपए की तेजी के साथ 5,14,118.15 करोड़ रुपए देखने को मिला।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 10,586.86 करोड़ रुपए बढ़कर 12,34,003.83 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इन कंपनियों के मार्केट कैप को नुकसान
- एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 30,589.19 करोड़ रुपए घटकर 7,62,747.36 करोड़ रुपए रह गया।
- कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 11,037.31 करोड़ रुपए कम होकर 3,65,448.53 करोड़ रुपए पर आ गया।
- एचडीएफसी मार्केट कैप 1,803.38 करोड़ रुपए कम होकर 4,04,192.73 करोड़ रुपए रह गया।
- बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 1,708.34 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,93,758.31 करोड़ रुपए रह गया।
Updated on:
06 Dec 2020 12:40 pm
Published on:
06 Dec 2020 12:35 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
