28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पेट्रोल पंप पर नहीं होगी र्इंधन चोरी, HPCL उठाने जा रहा ये बड़ा कदम

एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक टी आर सुंदररमण ने कहा है कि वर्तामान में कंपनी के कुल 15,000 पेट्रोल पंप में से 9,000 पेट्रोल पंप आॅटोमेटिक हैं।

2 min read
Google source verification
Petrol Pump

agdsg

नर्इ दिल्ली। अब बहुत जल्द ही आपको पेट्रोल पंप पर तेल चोरी से निजात मिलने वाली है। क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने अपने सभी पेट्रोल पंपों को दिसंबर से आॅटोमेटिक करने की तैयारी में है। कंपनी ने कहा है कि हमारा मकसद अपने ग्राहकों को सही मात्रा आैर गुणवत्तापूर्ण र्इंधन उपलब्ध कराना है। एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक टी आर सुंदररमण ने कहा है कि वर्तामान में कंपनी के कुल 15,000 पेट्रोल पंप में से 9,000 पेट्रोल पंप आॅटोमेटिक हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी योजना दिसंबर तक सभी पेट्रोल पंप को आॅटोमेटिक बनाने की है। दिसंबर तक हमारे सभी 15,000 पेट्रोल पंप पूरी तरह से आॅटोमेटिक हो जाएंगे।


नहीं होगी पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों की छटनी
सुंदररमण ने कहा कि पेट्रोल पंपों को आॅटोमेटिक करने के लिए हमें ज्यादा निवेश ज्यादा नहीं करना होगा। सभी पेट्रोल पंपों के आॅटोमेटिक होने से ग्राहकों को बिल के साथ उतना ही र्इंधन मिलेगा जितने की उन्होंने मांग की है। एचपीसीएल ने दावा किया है कि वो देश की पहली तेल विपणन कंपनी है जिसने साल 2003 में ही आॅटोमेटिक पेट्रोल पंप की व्यवस्था कि शुरुआत की थी। पेट्रोल पंपों के अॅाटोमेटिक होने से कम कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ सकती है। कर्मचारियों की छटनी को लेकर सवाल पूछे जाने पर सुंदररमण ने कहा, हम कर्मचारियों की छटनी नहीं करेंगे। क्योंकि इसके बाद भी र्इंधन भरने के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता होगी।


काॅमर्शियल वाहनों के लिए जारी किया र्इं-धन कार्ड
मीडिया के एक आैर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कंपनी ने मुंबर्इ में कुछ पेट्रोल पंपों पर स्वंय सेवा व्यवस्था शुरु की थी लेकिन इससे सहायता नहीं मिली। आपको बता दें कि हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने एचपीसीएल के साथ मिलकर एक र्इं-धन कार्ड जारी किया है। इस कार्ड काे काॅमर्शियल वाहनों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसपर अशोक लेलैंड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, काॅमर्शियल वाहनों का 70 फीसदी खर्च र्इंधन पर होता है। एेसे में इस कार्ड से उन्हें साल में 50,000 रुपये तक का बचत होगा। क्योंकि इस कार्ड के इस्तेमाल पर उन्हें डेढ़ से तीन फीसदी तक की बचत होगी।

यह भी पढ़ें -

Apple Inc. का पूर्व कर्मी चुरा रहा था 'व्यापार रहस्य', पता चलने पर कंपनी ने उठाया ये कदम

दुनिया के इन नेताआें को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, नरेंद्र मोदी का नहीं है इस लिस्ट में नाम

मोदी सरकार ने का बड़ा फैसला, अब आपके घर पर पहुंचेगी आपकी रसोर्इ, बस करना होगा यह काम

जीएम फसलों की खेती में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर, चीन-पाकिस्तान को पछाड़ा