31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड काल में यूरोप, अमरीका और चीन के मुकाबले भारतीयों ने की शेयर बाजार में सबसे ज्यादा कमाई

रिटर्न देने के मामले में कोरियन और वियतनाम मार्केट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न नैस्डैक के अलावा कोई भी डाउ जोंस, एनवाईएसई और एसएंडपी में नहीं इतना ज्यादा रिटर्न, चीन भी 85 फीसदी से नीचे

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Dec 31, 2020

Indian earned more in stock market to Europe, US, Chinese during Covid

Indian earned more in stock market to Europe, US, Chinese during Covid

नई दिल्ली। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 14 हजार अंकों के पार चला गया। वहीं बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक भी 48 हजार के करीब पहुंच गया। खास बात तो ये है कि कोविड काल या यूं कहें मार्च के बाद दुनिया के सभी बड़े सूचकांकों के मुकाबले सेंसेक्स एवं निफ्टी ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। यानी यूरोप, अमरीका और चीनियों के मुकाबले भारतीयों ने सबसे ज्यादा कमाई की है। patrika.com ने जब दुनियाभर के शेयर बाजारों के मार्च से लेकर अब तक के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई तो दिलचस्प आंकड़े देखने को मिले। आइए आपको भी बताते हैं कि दुनिया के किस शेयर बाजार ने निवेशकों की सबसे ज्यादा कमाई कराई है।

टॉप 5 में सेंसेक्स और निफ्टी
मार्च से लेकर अब तक के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो टॉप 5 में निफ्टी 50 और सेंसेक्स का नाम शामिल हैं। सबसे उपर हनोइ मार्केट एचएनएक्स 30 है। जिसने मार्च से अब तक 110.89 फीसदी का रिटर्न दिया है। उसके बाद नाम कोप्सी और नैस्डैक का नाम शामिल हैं। दोनों ने क्रमशः 98.56 और 97.17 फीसदी का रिटर्न दिया है। उसके बाद बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स है जिसने 93.12 फीसदी का रिटर्न दिया है और निफ्टी 50 ने 93.07 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना प्रतिबंधों के बीच निफ्टी पहली बार 14000 अंकों के पार, निवेशकों को मिला 50 फीसदी का रिटर्न

टॉप 5 रिटर्न देने वाले स्टॉक एक्सचेंज





























प्रमुख एक्सचेंजमार्च से अब तक रिटर्न
HNX 30110.89 %
KOPSI98.56 %
Nasdad97.17 %
Sensex93.12 %
Nifty5093.07 %

कुछ ऐसे हैं दूसरे बाजारों का हाल
दुनिया के बाकी बाजारों की बात करें तो लंदन स्टॉक एक्सचेंज और एसएंडपी की की बात करें तो दोनों ने 85 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं डाउ जोंच और निक्कई ने 84 फीसदी एवं न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने 83.81 फीसदी का रिटर्न दिया है। चीन ए50 ने 74.34 फीसदी, शंघाई 65.36 फीसदी और हैंगसेंग ने 64.40 फीसदी का रिटर्न दिया है। खास बात तो ये है कि बोरसा इस्तांबुल का एक्सचेंज ने 90.11 फीसदी का रिटर्न दिया है। ताइवान वेटेड ने 84.18 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं कॉपनहेगेन के एक्सचेंज ओएमएक्ससी ने 81.37 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं चीन के प्रमुख सूचकांक शेनजेन एक्सचेंज ने 75.11 फीसदी का रिटर्न दिया है।

इन स्टॉक एक्सचेंजों ने दिया अच्छा रिटर्न

























































प्रमुख एक्सचेंजमार्च से अब तक रिटर्न
BIST 10090.11 %
S&P 50085.68 %
London Stock Exchange84.98 %
Taiwan Weighted84.18 %
Dow Jones84.02 %
Nikkei 22583.88 %
NYSE83.81 %
OMXC2081.37 %
SZSE Component75.11 %
China A5074.34 %
Shanghai65.36 %
Hang Seng Index64.40 %

यह भी पढ़ेंः-एक साल में 10 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कितनी हो गई कीमत

क्या कहते हैं जानकार?
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार भारतीय शेयर बाजार जब मार्च में अपने निचले स्तर पर गया था उसे बाद धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ा। बाजार में तेजी अक्टूबर के बाद देखने को मिली। नवंबर और दिसंबर के महीने में जिस तेजी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी भागा है, उससे तेज भारतीय इतिहास में कभी नहीं देखा गया। दुनिया के कई शेयर बाजारों को भारत ने रिटर्न देने के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया।दूसरी बड़ी तेजी कारण बना विदेशी निवेशकों का निवेश। अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर विदेशी निवेशकों की ओर से काफी निवेश किया है।