निवेशकों को नहीं भाया देना-विजया बैंक का मर्जर, छह घंटों में शेयर बाजार में डूबे 1.32 लाख करोड़
सेंसेक्स 377.81 अंकों की गिरावट के साथ 35513.71 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी आेर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक 120.25 अंकों की भारी गिरावट के साथ 10672.25 अंकों पर बंद हुअा।

नर्इ दिल्ली। बैंक आॅफ बड़ोदा, देना बैंक आैर विजया बैंक का मर्जर निवेशकों को बिल्कुल भी रास नहीं आया। इस मर्जर की वजह से शेयर बाजार दिनभर तक डूबा रहा। जिसके बाद अंत में सेंसेक्स आैर निफ्टी भारी नुकसान के साथ बंद हुए। इस मर्जर की वजह से बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली छार्इ रही। वहीं दूसरी आेर आॅयल सेक्टरी में भारी गिरावट की वजह से सेंसेक्स आैर निफ्टी भारी दबाव में दिखार्इ दिए। आॅयल इंडेक्स 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। जिसकी वजह से निवेशकों के 6 घंटे एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार में किस तरह की गिरावट देखने को मिली है। साथ निवेशकों को कितना नुकसान हुआ है।
शेयर बाजार में भारी गिरावट
गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गर्इ है। बीएसर्इ के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 377.81 अंकों की गिरावट के साथ 35513.71 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी आेर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक 120.25 अंकों की भारी गिरावट के साथ 10672.25 अंकों पर बंद हुअा। बीएसर्इ स्माॅलकैप 63.15 आैर बीएसर्इ मिडकैप 133.49 अंकों की गिरावट के साथ हुए।
बैंकों के विलय का दिखा भारी असर
बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक के विलय को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद ही विजया और देना बैंकों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। बैंकिंग सेक्टर पूरी तरह से डूबा हुआ है। जहां बैंक निफ्टी 185.90 अंकों के भारी गिरावट के साथ हैं। वहीं दूसरी आेर बीओबी के साथ शेयर अनुपात से निवेशकों को निराशा हुई। गुरुवार को देना बैंक के शेयर भाव में 19.89 फीसदी की गिरावट हुई जबकि विजया बैंक के शेयर भाव 7.4 फीसदी कम हो गए। इससे निवेशकों को 1166 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। हालांकि बीओबी के शेयर भाव 3 फीसदी तक उछल गए। विलय की योजना के मुताबिक विजया बैंक के 1000 शेयर के बदले बीओबी के 402 इक्विटी शेयर और देना बैंक के 1000 शेयर के बदले बीओबी के 110 शेयर मिलेंगे।
आॅयल सेक्टर में भी गिरावट
वहीं दूसरी आेर आॅयल सेक्टर में भारी बिकवाली की वजह से भी शेयर मार्केट में गिरावट देखी गर्इ है। गुरुवार को आॅयल एवं गैस सेक्टर 234.77 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आर्इआेसीएल 3.32, आेएनसीजी 3.43 आैर हिंडपेट्रो में 3.47 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी मेटल सेक्टर 244.07 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी आेर कर्इ आॅटो कंपनियों के अांकड़ें आने के बाद आज फिर सेक्टर में 259.96 अंकों की गिरावट दर्ज की गर्इ है। कैपिटल गुड्स में 290.37 अंकों की गिरावट दर्ज की गर्इ है।
निवेशकों को 6 घंटे में इतना नुकसान
शेयर बाजार में भारी गिरावट का यह लगातार दूसरा दिन है। बुधवार को आॅटो सेक्टर से आए आंकड़ों की वजह से गिरावट दर्ज की गर्इ थी। जिसकी वजह से सेंसेक्स का मार्केट कैप 1,43,41,828.62 करोड़ रुपए पर बंद हुआ। आज गुरुवार को भी सेंसेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गर्इ है। आज मार्केट कैप 1,42,09,281.39 करोड़ रुपयों पर बंद हुआ है। अगर दोनों दिनों के अंतर को देंखे को निवेशकों को 1,32,548 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Market News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi