scriptमात्र चार दिनों में निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपए, करीब 1300 अंक डूबा सेंसेक्स | Investors sunk Rs 4 lakh cr in 4 days, Sensex dips around 1300 points | Patrika News

मात्र चार दिनों में निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपए, करीब 1300 अंक डूबा सेंसेक्स

Published: Sep 20, 2019 08:18:31 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

बैंकिंग सेक्टर में 1500 से ज्यादा और ऑटो सेक्टर में करीब 1000 अंकों की गिरावट
ऑयल, फार्मा और बाकी सेक्टर्स में भी दिख रही है बड़ी गिरावट
गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में देखने को मिली भारी बिकवली

Sensex

मोदी 2.0 के 50 दिन, निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान

नई दिल्ली। जब से शेयर बाजार ने इकोनॉमिक रिफॉर्म के लिए कई घोषणाएं की हैं, तब से साफ लग रहा था कि बाजार में एक बार फिर से रौनक लौटेगी। कुछ समय के लिए लौटी भी। उसके बाद फिर से सरकार और बाजार निवेशकों को झटका लगा है। बीते कुछ समय से क्रूड ऑयल की कीमतों और रुपए की गिरावट ने देश की मोदी सरकार को एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर ऐसा क्या किया जाए कि इकोनॉमी दुरुस्त हो जाए और बाजार में रौनक लौट आए। अगर बात मौजूदा सप्ताह के चार कारोबारी दिनों की करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बड़ी गिरावट में हैं। वहीं बैंकिग और ऑटो सेक्टर से भी निवेशकों को काफी नुकसान हो चुका है। अगर बीते चार दिनों में निवेशकों के ऑवरऑल नुकसान की बात करें तो करीब 4 लाख करोड़ रुपए हो चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि बीते चार दिनों के कारोबारी दिन क्या बयां कर रहे हैं…

यह भी पढ़ेंः- जुलाई में करीब 117 करोड़ रुपए पहुंची मोबाइल यूजर्स की संख्या, जियो ने किया 85 लाख का इजाफा

सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट
पहले बात शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों की करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स को सप्ताह के बीते चार दिनों में 1291.52 अंकों का नुकसान हो चुका है। 13 सितंबर को सेंसेक्स 37384.99 अंकों पर था। जो 19 सितंबर यानी आज 36093.47 अंकों पर आ चुका है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में इन कारोबारी दिनों में 371.10 अंकों की गिरावट आ चुकी है। आंकड़ों की बात करें तो 13 सितंबर को 11,075.90 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि आज निफ्टी 10,704.80 अंकों पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- अमरीका में 10.6 लाख बैरल बढ़ा कच्चे तेल का भंडार, कीमतों में नरमी जारी

चार दिनों में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

बाजार सूचकांक13 सितंबर 2019 ( अंकों में )19 सितंबर 2019 ( अंकों में )गिरावट ( अंकों में )
सेंसेक्स37384.9936093.471291.52
निफ्टी 5011,075.9010,704.80371.10

मार्केट कैप को करीक 4 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
बाजार निवेशकों को इस दौरान काफी नुकसान हुआ है। अगर सेंसेेक्स के मार्केट कैप की बात करें तो निवेशकों को करीब 4 लाख करोड़ रुपए का नुुकसान हो चुका हैै। आंकड़ों के अनुसार 13 सितंबर को सेंसेक्स का मार्केट कैप 1,42,42,949.76 करोड़ रुपए था। वहीं 19 सितंबर तक यही मार्केट कैप 1,38,54,439.41 करोड़ रुपए पर आ चुका है। अगर दोनों दिनों के मार्केट कैप के अंतर को देखें तो 4 लाख करोड़ रुपए ही बन रहा है। यही बाजार निवेशकों का नुकसान भी है। जिसकी भरपाई हाल के दिनों में होना काफी मुश्किल है।

यह भी पढ़ेंः- अगर दो दिनों में नहीं मिला ‘विक्रम’ तो भारत के हाथों के निकल जाएगा ब्रह्मांड का सबसे बड़ा खजाना

मार्केट कैप में भी बड़ी गिरावट

13 सितंबर को सेंसेक्स का मार्केट कैप19 सितंबर को सेंसेक्स का मार्केट कैपनुकसान
1,42,42,949.76 करोड़ रुपए1,38,54,439.41 करोड़ रुपए4 लाख करोड़ रुपए

सेक्टर्स में नुकसान की कहानी
वहीं बात सेक्टर वाइज बाजार के हालातों की करें तो काफी भयावह है। सबसे ज्यादा नुकसान बैंकिंग सेक्टर को हुआ है। सप्ताह के चारों कारोबारी दिनों में बैंक एक्सचेंज में 1530.85 अंकों की गिरावट आ चुकी है। वहीं दूसरी ओर ऑटो सेक्टर में भी यही देखने को मिल रहा है। सप्ताह में अभी तक ऑटो सेक्टर 993.05 अंक गिर चुका है। वहीं कैपिटल गुड्स 680.63, ऑयल एंड गैस सेक्टर 521.94, फार्मा 311.67, मेटल 292.01, आईटी 217.89 और टेक सेक्टर में 128.05 अंकों की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- राजधानी दिल्ली में 66 रुपए के पार पहुंचा डीजल, पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा

सेक्टर्स में भारी गिरावट

सेक्टर्स13 सितंबर ( अंकों में )19 सितंबर ( अंकों में )गिरावट ( अंकों में )
बैंक एक्सचेंज31681.1530,150.301530.85
ऑटो16541.6515,548.60993.05
कैपिटल गुड्स17,422.5416,742.91680.63
ऑयल एंड गैस13639.3413,117.40521.94
फार्मा13022.7012,711.03311.67
मेटल9093.618,801.60292.01
आईटी15968.6015,750.72217.89
टेक7765.827,637.77128.05
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो