नई दिल्लीPublished: Oct 05, 2020 03:14:50 pm
Saurabh Sharma
नई दिल्ली। जहां एक ओर टीसीएस के शेयरों में उछाल की चर्चा चारों ओर हो रही है। वहीं देश की दूसरी आईटी कंपनी विप्रो की चर्चा भी काफी जोरों पर है। वास्तव में विप्रो के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। आईटी सेक्टर की इस दिग्गज के कंपनी के शेयर 20 साल के बाद सबसे बड़ी उंचाई पर हैं। वहीं विप्रो के शेयरों ने कारोबारी सत्र में 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंच गया है। वहीं निवेशकों को भी बड़ा फायदा हुआ है। कंपनी के मार्केट में 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। आपको बता दें कि इस सप्ताह आईटी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। जानकारों की मानें तो दूसरी तिमाही नतीजे पहली तिमाही के मुकाबले ज्यादा बेहतर हो सकते हैं।