29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक रात में ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस को लगा 900 करोड़ रुपए का झटका, जानिए कैसे

बुधवार को अमरीकी शेयर बाजार के इंडेक्स डाआे जोंस में 800 अंकों की जोरदार गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक गिरावट टेक्नोलाॅजी के शेयरों में दर्ज की गर्इ।

2 min read
Google source verification
Jeff Bezos

एक रात में ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस को लगा 900 करोड़ रुपए का झटका, जानिए कैसे

नर्इ दिल्ली। अमरीकी शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस को बड़ा झटका लगा है। रातों रात ही जेफ बेजोस की संपत्त में करीब 9 अरब डाॅलर की कमी आर्इ है। बुधवार को अमरीकी शेयर बाजार के इंडेक्स डाआे जोंस में 800 अंकों की जोरदार गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक गिरावट टेक्नोलाॅजी के शेयरों में दर्ज की गर्इ।

यह भी पढ़ें - नीरव मोदी से भी बड़ा घोटाला आया सामने, 18 हजार करोड़ रुपए का हेरफेर

जुलार्इ माह के बाद सबसे कम हुर्इ बेजोस की संपत्ति

टेक्नोलाॅजी के शेयरों में भारी गिरावट के बाद अमेजन आैर नेटफ्लिक्स के शेयरों में भारी बिकवाली दर्ज किया गया। बुधवार को अमेजन के शेयर्स 6.15 फीसदी टूटकर 1755.25 डाॅलर पर फिसल गया। अमेजन के शेयर में इस गिरावट के बाद जेफ बेजोस की संपत्ति घटकर 145 अरब डाॅलर पर पहुंच गया। इस कमी के बाद बेजोस की कुल संपत्ति जुलार्इ माह के बाद सबसे कम स्तर पर पहुंच गर्इ है।

यह भी पढ़ें - बड़े भाई मुकेश अंबानी ने हर दिन कमाए 188 करोड़ रुपए तो अनिल ने हर दिन गंवा दिए 14 करोड़ रुपए

इन अरबपतियों को भी लगा झटका

वैश्विक शेयर बाजार में इस गिरावट का असर यूरोप के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में भी देखने को मिला है। बर्नार्ड की संपत्ति में 4.5 अरब डाॅलर की कमी आर्इ है। गौरतलब है कि चीन की सीमा पर चौकसी बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर चीन के सीमा की जांच की अफवाह बढ़ने के चलने के बाद इस फ्रेंच बिजनेसमैन ने शुक्रवार को ही 3.5 अरब डाॅलर गवां दिया। बाजार में इस भारी गिरावट के बाद कुल 17 अरबपतियों को 1 अरब डाॅलर से अधिक की संपत्ति का नुकसान उठाना पड़ा है। इन अरबपतियों में बर्कशायर हैथवे इंक के वाॅरेन बफे, बिल गेट्स आैर मार्क जकरबर्ग का भी नाम शामिल है।