26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साथ चले, साथ गिरे आैर साथ संभले सचिन तेंदुलकर आैर शेयर बाजार, अांकड़ों में जानिए दोनों की जुगलबंदी

सेंसेक्स के 31,000 के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचने के दिन ही रिलीज हुर्इ थी सचिन की बायोपिक। एक ने क्रिकेट के पिच पर तो दूसरे ने इक्विटी मार्केट में एक साथ बनाए रिकाॅर्ड। जब पूरी दुनिया लेहमन ब्रदर्स संकट से जूझ रही थी, उसी दौरान सचिन भी कर रहे थे संघर्ष।

2 min read
Google source verification
Sachin Tendulkar

साथ चले, साथ गिरे आैर साथ संभले सचिन तेंदुलकर आैर शेयर बाजार, अांकड़ों में जानिए दोनों की जुगलबंदी

नई दिल्ली।शेयर बाजार हमेशा ही अपने जादुई आकड़ों के लिए जाना जाता रहा है। ठीक वैसे ही जैसे क्रिकेट का लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) हमेशा अपने जादुई आंकड़ों से सबको मोह लेता था, लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि सचिन और शेयर बाजार ( share market ) के आंकड़े बिल्कुल हुबहु मेल खाते हैं। आज हम आपको सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए एक एेसे रिकाॅर्ड के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में शायद आपने कभी नहीं जाना होगा। आइए जानते हैं क्या है वो रिकाॅर्ड....

यह भी पढ़ें - जब शेयर बाजार के साथ कदमताल करते नजर आए सचिन तेंदुलकर, जानिए क्या है दोनों का खास कनेक्शन

सचिन के साथ इक्विटी मार्केट भी करता है परफार्म

सचिन तेंदुलकर ने न सिर्फ क्रिकेट के पिच पर रिकार्ड बनाएं बल्कि उनके हर एक रिकार्ड के साथ इक्विटी मार्केट ने भी कुछ खास किया है। जिस दिन बीएसर्इ सेंसेक्स ने 31,000 के एेतिहासिक आंकड़ें को छुआ उसी दिन ही तेंदुलकर की बाॅयोग्राफिकल फिल्म 'सचिनः ए बिलियन ड्रिम्स' रिलीज हुर्इ। अगर आप इसे महज एक इत्तेफाक मानते हैं तो आइए हम आपाको शेयर बाजार आैर सचिन की कुछ आैर जुगलबंदी के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें -Jet Airways बंद होने के बाद भी कंपनी के शेयरो में उछाल, 14 फीसदी तक आई तेजी

सचिन आैर शेयर बाजार का है खास रिश्ता

सेंसेक्स की शरूआत 01 अप्रैल 1979 को हुआ था, ठीक इसके 10 साल बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूअता की। इस समय सेंसेक्स अपने 36 करोबारी सत्र में 772.83 के स्तर पर था। इसके बाद साल 2005 में सेंसेक्स आैर तेंदुलकर ने साथ-साथ अपने रिकाॅर्ड बनाने शुरू किए। साल 2005 में सेंसेक्स ने 10,000 के आंकडें को छुआ था आैर इसी साल तेंदुलकर ने भी टेस्ट में अपने 10,000 रन पूरे किए थे। साल 2011 सेंसेक्स आैर तेंदुलकर के रिकाॅर्ड में जुगलबंदी देखने को मिली। इसी साल बीएसर्इ सेंसेक्स 15,543 के स्तर पर पहली बार पहुंचा आैर इसी साल तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 15,000 रन पूरे किए।

यह भी पढ़ें - सचिन के 46वें जन्मदिन को जबरा फैन सुधीर ने बनाया खास, प्रशंसकों की यादों पर आएगी किताब

सचिन आैर सेंसेक्स






























सालसचिन के टेस्ट रनसेंसेक्स
19995,0005,000
200510,00010,000
2009करियर में निचले स्तर परलेहमन क्राइसिस
201115,00015,000


इस मामले में एक दूसरे से जुदा हैं सचिन आैर शेयर बाजार

हालांकि सचिन आैर सेंसेक्स में एक बात का अंतर था। वो ये कि सचिन जब भी बैटिंग करने उतरे, उनके रनों में हमेशा कुछ न कुछ इजाफा ही हुआ लेकिन सेंसेक्स के साथ एेसा नहीं रहा है। लेकिन ये बात भी ध्यान देने वाली है सचिन की तरह सेंसेक्स भी हमें अपने जबरदस्त रिकाॅर्ड से अचम्भित करता रहता है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.