
petrol Diesel Price in Madhya-pradesh
नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी वृद्धि जारी रही जबकि डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही। पेट्रोल फिर दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता में सात पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली में सात नवंबर के बाद पेट्रोल के दाम में 2.31 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। बीते सात नवंबर को दिल्ली में पेट्रोल 72.60 रुपये लीटर था। देश में इस समय पेट्राले का भाव बीते एक साल से ज्यादा समय के उंचे स्तर पर है। दिल्ली में इससे पहले पेट्रोल का भाव 24 नवंबर 2018 को 75.25 रुपये प्रति लीटर था।
चार महानगरों में ये रहे दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.91 रुपये, 77.61 रुपये, 80.59 रुपये और 77.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है। हालांकि, चारों महानगरों में डीजल की कीमत बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
क्या है कारण
अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का फरवरी अनुबंध में शुक्रवार को बीते सत्र से 3.98 फीसदी लुढ़ककर 60.75 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह 22 नवंबर को ब्रेंट क्र्रूड का भाव 63.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। बीते सप्ताह तकरीबन तीन डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई।
Updated on:
01 Dec 2019 11:59 am
Published on:
01 Dec 2019 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
