
SEBI fined Reliance, Mukesh Ambani for 'business disturbances'
नई दिल्ली। बीते एक सप्ताह में शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। जिसकी वजह से बाजार में लिस्टेड टॉप कंपनियों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। अगर बीते सप्ताह की बात करें तो बाजार की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप से 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा साफ हो गए। जिसमें 50 फीसदी से ज्यादा रिलायंस को नुकसान हुआ है। कहना गलत नहीं होगा कि बाजार के रवैए ने निवेशकों की होली पूरी तरह से बेरंग कर दी। आपको बता दें कि बीते सप्ताह बाजार की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,07,566.64 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.74 अंक या 1.70 फीसदी टूट गया है।
इन कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 55,565.21 करोड़ रुपए घटकर 12,64,243.20 करोड़ रुपए रह गया।
- बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 16,197.55 करोड़ रुपए घटकर 3,12,327.04 करोड़ रुपए रह गई।
- भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 12,494.45 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 3,18,697.88 करोड़ रुपए रह गया।
- कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 11,681.66 करोड़ रुपए की गिरावट से 3,51,272.18 करोड़ रुपए पर आया।
- आईसीआईसीआई बैंक बाजार पूंजीकरण 5,467.63 करोड़ रुपए घटकर 4,00,093.61 करोड़ रुपए रह गया।
- इन्फोसिस की बाजार हैसियत 3,751.92 करोड़ रुपए घटकर 5,69,352.11 करोड़ रुपए रह गई।
- एचडीएफसी बैंक का एमकैप 2,408.22 करोड़ रुपए के नुकसान से 8,22,616.51 करोड़ रुपए पर आ गया।
इन कंपनियों को हुआ फायदा
- टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 1,812.54 करोड़ रुपए बढ़कर 11,34,924.45 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 364.19 करोड़ रुपए बढ़कर 5,43,924.22 रुपए पर आई।
- एचडीएफसी की 62.77 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,56,741.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
Updated on:
28 Mar 2021 01:33 pm
Published on:
28 Mar 2021 12:13 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
