
maharashtra-government-increases-petrol-and-diesel-prices
नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन 5 ( Coronavirus Lockdown 5 ) या अनलॉक इंडिया 1.0 ( Unlock India 1.0 ) में महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Govt ) ने पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Today ) में इजाफा कर दिया है। सरकार ने दोनों पर सेस में बढ़ोतरी कर दो रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ा दिए हैं। वहीं दूसरी ओर मिजोरम, जम्मू कश्मीर और हिमाचल जैसे राज्यों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिला है। जबकि देश के बाकी महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price ) में इजाफा नहीं हुआ है। इससे पहले दिल्ली ( New Delhi ) , राजस्थान ( Rajasthan ), चेन्नई ( Chennai ) और बाकी राज्यों की ओर से पेट्रोल और डीजल पर वैट ( Vat on Petrol Diesel ) में इजाफा कर दिया था। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने हो गए हैं...
मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 78.32 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 68.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक जून से पेट्रोल और डीजल पर सेस यानी उपकर दो रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोत्तरी करने के बाद मुंबई समेत पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है।
अब इतना हुआ राज्य में सेस
महाराष्ट्र में पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट 26 फीसदी और डीजल पर 24 फीसदी है। इसके अतिरिक्त दोनों वाहन ईंधन पर उपकर लगता है, जोकि प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर 8.12 रुपये से बढ़ाकर 10.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक रुपया प्रति लीटर से बढ़ाकर तीन रुपये प्रति लीटर कर दिया है।
इन राज्यों में भी बढ़े दाम
वहीं मिजोरम में भी आज से पेट्रोल पर 5 फीसदी और डीजल पर 2.5 फीसदी वैट बढ़ा दिया गया है। अब यहां पर सरकार पेट्रोल पर 20 फीसदी की जगह 25 फीसदी और डीजल पर 12 फीसदी की जगह 14.5 फीसदी वैट वसूलेगी। जम्मू कश्मीर सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 2 रुपए और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 1 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी डीजल और पेट्रोल पर वैट बढ़ाया है।
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 71.26 रुपये, 73.30 रुपये, 78.32 रुपये और 75.54 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, डीजल की कीमत चारों महानगरों में क्रमश: 69.39 रुपये, 65.62 रुपये, 68.21 रुपये और 68.22 रुपये प्रति लीटर था।
Updated on:
01 Jun 2020 12:00 pm
Published on:
01 Jun 2020 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
