
Market boom after approval of Covid vaccine, Sensex crosses 48000
नई दिल्ली। ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया की ओर से रविवार को कोविड दो वैक्सीन को मंजूरी देने के बाद से उम्मीद लगाई जा रही थी कि शेयर बाजार में तेजी देखने को मिलेगी और ऐसा ही हुआ। सेंसेक्स पहली बार 48000 अंकों को पार कर गया। वहीं निफ्टी 50 14100 अंकों को पार करते हुए कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को यूएस मार्केट भी तेजी के साथ बंद हुआ था। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। बैंक, आईटी और मेटल सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो कंपनियों में टाटा मोटर्स और आयशर मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
शेयर बाजार नई उंचाई पर
आज शेयर बाजार नई उंचाई को छूते हुए रिकॉर्ड कायम किया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 14000 अंकों को पार कर गया। मौजूदा समय में सेंसेक्स 246.92 अंकों की तेजी के साथ 48115 पर कारोबार कर रहा था। जबकि आज 14168.22 अंकों ऑल टाइम हाइक पर पहुंचा। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 80 अंकों की तेजी के साथ 14097 अंकों पर कारोबार कर रहा था। बीएसई स्मॉल कैप 153.45 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई मिड-कैप 178.67 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 214.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा तेज
अमरीकी बाजारों में तेजी आने से आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में आईटी सेक्टर 333.14 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि बैंक एक्सचेंज 266.13 और बैंक निफ्टी 248.20 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मेटल 230.02 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि तेल और गैस 151.05, कैपिटल गुड्स 168.97, बीएसई ऑटो 147.33, बीएसई हेल्थकेयर 107.50, बीएसई टेक 151.01, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 46.84, बीएसई एफएमसीजी 94.37, बीएसई पीएसयू 78.48 अंकों कह तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो टाटा मोटर्स के शेयर में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि गेल इंडिया के शेयर 2.14 फीसदी के साथ कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील आयशर मोटर्स और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेसरों में करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर हीरो मोटोकॉर्प 0.37 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.35 फीसदी और एशियन पेंट्स का शेयर 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
Updated on:
04 Jan 2021 10:02 am
Published on:
04 Jan 2021 09:56 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
