10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार निवेशक सावधान, मार्च-अप्रैल में डूब सकता है आपका रुपया

एक्सपर्ट की राय, मार्च और अप्रैल में निफ्टी 1000 और सेंसेक्स में 3000 अंकों की आ सकती है गिरावट डिविडेंड यील्ड और पीई रेश्यो के हिस्टोरिकल लेवल पर होने के कारण देखने को मिल सकता है करेक्शन

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Feb 17, 2021

moneylaund2.jpg

Market investors beware, your money may sink in March-April

नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों से बाजार निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो रही है। खासकर बजट के बाद से जो शेया बाजार में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली है। सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। वहीं अब एक्सपर्ट निवेशकों को सावधानी बरतने को बोल रहे हैं। जानकारोंं की मानें तो मार्च और अप्रैल बाजार के लिए अच्छे नहीं है। बाजार में 10 फीसदी का करेक्शन देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट का दावा है कि बाजार एक बार फिर से 48 हजार लेवल पर आ सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वो कौन से कारण बन रहे हैं जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशक को सावधान होने केे लिए बोला जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-एलन मस्क ने एक झटके में गंवाए 3,35,40,67,00,000 रुपए और छिन गई दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कुर्सी

इन कारणों से आ सकती है गिरावट
शेयर बाजार के जानकार रजनीश खोसला के अनुसार मार्च और अप्रैल को मिलाकर शेयर बाजार में करीब 3000 अंकों का करेक्शन देखने को मिल सकता है। उनके अनुसार डिविडेंड यील्ड और पीई रेश्यो हिस्टोरिकल लेवल पर पहुंच गए हैं। मौजूदा समय में पीई रेश्यो यानी पर अर्निंग रेश्यो +41 पर पहुंच गया है। जबकि डिविडेंड यील्ड 1.04 पर आ गई है। रजनीश खोसला के अनुसार जब भी यह दोनों इस लेवल पर आती हैं तो बाजार में करेक्शन देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ेंः-आज ही खरीद लीजिए सोना, 9500 रुपए हुआ सस्ता, वर्ना हो जाएगी देरी

अप्रैल तक कहां आ सकता है शेयर बाजार
रजनीश खोसला के अनुसार मार्च और अप्रैल को मिलाकर 1000 अंकों की गिरावट देखने को मिल सकता है। यानी निफ्टी 13700 से 14200 अंकों के बीच रह सकता है। निफ्टी इससे नीचे नहीं जाएगा। उन्होंने आने वाले दिनों में निफ्टी का लोअर लेवल 13600 अंक रहने के आसार हैं। जबकि सेंसेक्स में समान अवधि में 3000 अंकों की गिरावट देखने को मिल सकती है। सेंसेक्स 47500 से 49000 अंकों के बीच रह सकता है। 47500 अंक सेंसेक्स का लोएस्ट लेवल बन सकता है।

यह भी पढ़ेंः-रिकॉर्ड उंचाई पर पेट्रोल और डीजल के दाम, 48 दिन में 6.50 रुपए हुआ महंगा

मई के बाद रहेगी तेजी
रजनीश खोसला के अनुसार दो महीने की करेक्शन के बाद शेयर बाजार निवेशकों को एक बार फिर से कमाई करने का मौका मिलेगा। मई, जून और जुलाई के महीने में शेयर बाजार में फिर से रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल सकती है। रजनीश खोसला के अनुसार मौजूदा समय में शेयर बाजार अपने पीक पर हैं। ऐसे में बाजार करेक्शन की डिमांड कर रहा है। जिसकी वजह से मुनाफावसूली होती है तो कोई अचंभे की बात नहीं होनी चाहिए।

बाजार की मौजूदा स्थिति
अगर शेयर बाजार की मौजूदा स्थिति की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 327.82 अंकों की गिरावट के साथ 51,776.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सेंसेक्स 51,709.84 अंकों के साथ दिन के निचले स्तर पर भी पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 82.40 अंकों की गिरावट के साथ 15,231.05 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज निफ्टी 15,213.35 अंकों के साथ दिन के निचले स्तर पर आ गया।