
Market roar, cinema hall and restaurant likely to open before Unlock-5
नई दिल्ली। अनलॉक-5 में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, रेस्त्रां, मॉल्स, टूरिज्म को राहत मिलने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर चीन के काफी अच्छे इकोनॉमिक आंकड़े सामने आए हैं। जिसकी वजह से शुक्रवार के बाद लगातार दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स करीब 600 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 50 में एक महीने की सबसे बड़ीह तेजी के साथ बंद हुआ है। सभी सेक्टर में बड़ी बढ़त देखने को मिली है। पीवीआर के शेयर बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक की आरबीआई एमपीसी बैठक को टाल दिया गया है। नई तारीख की अभी घोषणा नहीं की गई है।
बाजार में लगातार दूसरे दिन
आज शेयर बाजार में दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 592.97 अंकों की बढ़त के साथ 37981.63 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 177.30 अंकों की बढ़त 11227.55 अंकों के साथ बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 367.67 अंक, बीएसई मिड-कैप 384.29 अंक और सीएनएक्स मिडकैप 494.30 अंकों की बढ़त के साथ पड़ रहा है।
बैंकिंग सेक्टर में उछाल
आज बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बैंक एक्सचेंज 804.38 अंक और बैंक निफ्टी 683.15 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई ऑटो 520.99 अंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 500.57 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स 292.84, बीएसई हेल्थकेयर 430.47, तेल और गैस 243.87, बीएसई मेटल 220.92, बीएसई पीएसयू 136.72, बीएसई 83.87, बीएसई आईटी 64.46 और बीएसई टेक 46.83 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
वहीं पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक के शेयरों में 7.82 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं बजाज फाइनेंस के शेयर 6.25 फीसदी, एक्सिस बैंक 5.83 फीसदी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में 4.60 फीसदी और टाटा मोटर्स के शेयरों में 4.40 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.76 फीसदी, विप्रो 0.75 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.11 फीसदी और इंफोसिस के शेयरों में 0.10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
करीब 3 लाख करोड़ की रिकवरी
वहीं दूसरी ओर आज आम निवेशकों करीब 3 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी देखने को मिली है। आम लोगों का मुनाफा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है। शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,52,28,237.75 करोड़ रुपए था। आज बीएसई का मार्केट कैप बढ़ कर 1,55,09,545.70 करोड़ रुपए हो गया है। इन दोनों का अंतर 2,81,307.95 करोड़ रुपए है। यही आम लोगों की रिकवरी है।
Published on:
28 Sept 2020 05:15 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
