15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Bank के बाद Moodys ने बिगाड़ा Share Market का मिजाज, Sensex 34 हजार से नीचे फिसला

Sensex 414 अंकों की गिरावट के साथ 33957 अंकों पर हुआ बंद Nifty 50 में 121 अंकों की देखने को मिली गिरावट, 10 हजार अंकों पर कायम आज Moodys ने देश की 6 Angels companies की सॉवरेन रेटिंग को किया कम

2 min read
Google source verification
Share Market

Moodys spoiled share market mood, Sensex slipped below 34000 points

नई दिल्ली। सुबह के दौरान विश्व बैंक की रिपोर्ट ( World Bank Report) ने शेयर बाजार ( Share Market ) का मूड ऑफ किया। जैसे तैसे बाजार का माहौल बना था आखिरी आधे घंटे का समय बाकी था कि मूडीज ( Moodys Ratings ) ने देश की 6 एंजेल कंपनियों की सॉवरेन रेटिंग कम कर मार्केट के रुख को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। मूडीज की ओर से देश की 6 ऑयल कंपनियों की रेटिंग को कम कर दिया है। जिसका असर ऑयल सेक्टर ( Oil Sector ) के साथ रुपए और बैंकिंग सेक्टर ( Banking Sector ) में भी देखने को मिला। यही वजह रही कि आज शेयर बाजार में 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स ( Sensex ) 34 हजार अंकों से नीचे फिसल गया। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 10 हजार अंकों पर कायम रहने में कामयाब रहा।

22 लाख Taxpayers को Govt की ओर से बड़ी राहत, SMS से भर सकेंगे GSTR

शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार में दो दिन की बढ़त के बाद गिरावट देख्खने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसक्स 414 अंकों की गिरावट के साथ 33,957 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 करीब 121 अंकों की गिरावट के साथ 10047 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 119.28, बीएसई मिड-कैप 26.11 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 54.00 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Gold Price Today : जानिए New York से New Delhi तक कितने हो गए हैं Gold और Silver के दाम

बैंकिंग और ऑयल कंपनी में बड़ी गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग और ऑयल सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 556.90 और 462.45 अंकों गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 404.86 और ऑयल सेक्टर में 252 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई ऑटो 88.82, कैपिटल गुड्स 76.54, बीएसई आईटी 71.86, बीएसई मेटल 90.55ख्, बीएसई पीएसयू 65.03 और बीएसई 84.29 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं फार्मा 185 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज के शेयरों में 3.94 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक के शेयर 2.72 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 2.40 फीसदी, महिंद्रा एंड महिन्द्रा 1.68 फीसदी और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 1.22 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो वहीं दूसरी ओर विप्रो के शेयरों में 3.58 फीसदी, गेल इंडिया 3.48 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.46 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 3.20 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।