scriptNTPC ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे, कंपनी को हुआ 2,840 करोड़ का मुनाफा | ntpc issue his Q1 results company earn 2,840 crore rupee profit | Patrika News

NTPC ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे, कंपनी को हुआ 2,840 करोड़ का मुनाफा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 11, 2019 09:24:01 am

Submitted by:

Shivani Sharma

सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने पहली तिमाही में कमाया मुनाफा
कंपनी को हुआ 2,840 करोड़ रुपए का प्रॉफिट

ntpc

नई दिल्ली। सरकारी कंपनी एनटीपीसी ( NTPC ) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 5.63 फीसदी बढ़कर 2,840.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शनिवार को बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 2,688.96 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।


कंपनी की आय में हुई बढ़ोतरी

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 24,148.50 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 26,272.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने कहा कि इस दौरान कुल बिजली उत्पादन पिछले साल के 76.92 अरब यूनिट की तुलना में 76.63 अरब यूनिट रहा।


ये भी पढ़ें: एक दिन की स्थिरता के बाद फिर मिली पेट्रोल के दाम में राहत, जानिए अपने शहर के दाम


कोयला आपूर्ति क्षमता में आई गिरावट

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का औसत बिजली मूल्य 3.63 रुपये प्रति यूनिट रहा। कंपनी ने कहा कि कोयला से चलने वाले उसके संयंत्रों की क्षमता का इस्तेमाल इस दौरान पिछले साल के 77.98 फीसदी से कम होकर 73.91 फीसदी रह गया। आलोच्य तिमाही के दौरान घरेलू कोयला आपूर्ति 430.40 लाख टन से घटकर 422.80 लाख टन पर आ गई।


कंपनी शेयर बाजार को दी जानकारी

कंपनी ने शेयर बाजार को भी अपने मुनाफे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय कंपनी के मुनाफे में और बढ़ोतरी होगी। कंपनी का कोयला आयात 90 हजार टन से बढ़कर 8.90 लाख टन पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 53,156 मेगावाट से बढ़कर 55,126 मेगावाट पर पहुंच गई।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो