scriptलगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत, नहीं बढ़ी कीमतें | Petrol-diesel price unchanged in country on 23 august 2018 | Patrika News
बाजार

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत, नहीं बढ़ी कीमतें

देश मं लगातार दो दिनों से पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कोर्इ बढ़ोत्तरी नहीं हुर्इ है, देशभर में मंगलवार वाले दाम ही लागू रहेंगे।

Aug 23, 2018 / 06:58 am

Saurabh Sharma

Petrol-diesel price

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत, नहीं बढ़ी कीमतें

नर्इ दिल्ली। 15 अगस्त से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों से परेशान लोगों को अब राहत मिल रही है। लगातार दो दिनों से पेट्रोल आैर डीजल के दाम में किसी तरह की कोर्इ वृद्घि नहीं हुर्इ है। जानकारों की मानें तो डाॅलर के मुकाबले रुपए में मजबूती की वजह से एेसा देखने को मिल रहा है। अगर एेसा ही रहा तो आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती भी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि 15 अगस्त के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में तकरीबन 40 पैसे प्रति लीटर बढ़ोत्तरी को चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं गुरुवार को देश के लोगों के पेट्रोल आैर डीजल पर कितना खर्च करना होगा।

आज ये रहेंगे पेट्रोल के दाम
गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल के दाम में कोर्इ वृद्घि नहीं की गर्इ है। इसलिए देश के चारों महानगराें में पेट्रोल के दाम मंगलवार वाले ही जारी रहेंगे। आर्इआेसीएल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार चार महानगरों में से नर्इ दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल के दाम 77.58 रुपए प्रति लीटर हैं। वहीं कोलकाता में 80.52, मुंबर्इ में 85 रुपए आैर चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम 80.59 रुपए प्रति लीटर दाम चुकाने होंगे।

डीजल के ये दाम चुकाने होंगे
वहीं डीजल के दाम में गुरुवार को भी कोर्इ वृद्घि नहीं हुर्इ है। चारों महानगरों में बुधवार वाले दाम ही देने होंगे। नर्इ दिल्ली की बात करें तो लोगों को 69.10 रुपए प्रति लीटर दाम देने होंगे। वहीं कोलकाता में डीजल के दाम 71.94 रुपए, मुंबर्इ में 73.36 आैर चेन्नर्इ में 72.99 रुपए प्रति लीटर देने होंगे।

अब तक इतने बढ़ चुके हैं दाम
15 अगस्त के बाद से देश में लगातार पेट्रोल आैर डीजल के दामों में लगातार वृद्घी हो रही है। अगर बात नर्इ दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल आैर डीजल दोनों में 38 पैसे प्रति लीटर तक वृद्घि हो चुकी है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल पर 42 पैसे प्रति लीटर आैर डीजल में 38 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ चुके हैं। बात मुंबर्इ की करें तो पेट्रोल पर 37 पैसे प्रति लीटर आैर डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़े हैं। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल आैर डीजल में 40 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ गए हैं।

Hindi News/ Business / Market News / लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत, नहीं बढ़ी कीमतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो