1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 पैसे तक सस्ता हुआ आज पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है आपके शहर में नर्इ दरें

आज पेट्रोल-डीजल के दामों में 14 पैसे तक की कटौती देखने को मिल रही है।

2 min read
Google source verification
Petrol-Diesel Price

14 पैसे तक सस्ता हुआ आज पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है आपके शहर में नर्इ दरें

नर्इ दिल्ली। घरेलू तेल कंपनियां फिलहाल पेट्रोल-डीजल के दामों से आम जनता को राहत देती हुर्इ दिखार्इ दे रही हैं। इंडियन आॅयल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आज एक बार फिर पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कटौती की गर्इ है। आज कर्इ शहरों में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे तक की कटौती हुर्इ है। वहीं डीजल की दाम की बात करें तो इसमें भी 11 पैसे की कटौती की गर्इ है। हलांकि आज मुंबर्इ में सबसे ज्यादा कटौती देखने को मिल रही है। यहां आज पेट्रोल आैर डीजल के दाम में 14 पैसे की कटौती की गर्इ है। पिछले कुछ दिनों से तेल कंपनियां या तो तेल के दामों के कटौती कर रही हैं या फिर स्थिर रख रही हैं। एेसे में लोगों को हल्की राहत मिलती हुए दिखार्इ दे रही है। इसके पहले 29 मर्इ को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम अपने सबसे उच्चतम स्तर पर था। आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की नर्इ दरें।


14 पैसे तक सस्ता हुआ पेट्रोल
सबसे पहले पेट्रोल की नर्इ दराें की बाद करें तो अाज राजधनी दिल्ली में पेट्रोल की दरों में 11 पैसे की कमी की गर्इ है। जिसके बाद दिल्ली में आज आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 76.16 रुपए देने होंगे। वहीं बात अगर कोलकाता की करें तो यहां 11 पैसे की कटौती की गर्इ है। कोलकाता में आज पेट्रोल का दाम 78.83 रुपए प्रति लीटर है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबर्इ में आज पेट्रोल के दाम में सबसे अधिक कटौती देखने को मिल रही है। मुंबर्इ में आज पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होने के बाद 83.92 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है। एक आैर महानगर चेन्नर्इ में 12 पैसे की कटौती की गर्इ है। चेन्नर्इ में आज पेट्रोल का दाम 79.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है।


डीजल के दाम में भी 14 पैसे तक की कटौती
आज डीजल के दाम की बात करें तो इंडियन आॅयल की वेबसाइट के मुताबिक इसमें भी आज कटौती देखने काे मिल रही है। दिल्ली आैर कोलकाता में आज डीजल के दाम में 10 पैसे की कटौती की गर्इ है। जिसके बाद दिल्ली में आज डीजल का दाम 67.68 रुपए प्रति लीटर आैर कोलकाता में 70.23 रुपए प्रति लीटर है। मुंबर्इ में आज डीजल के दाम में 14 पैसे सस्ता किया गया है। यहां आज डीजल की नर्इ दर 71.99 रुपए प्रति लीटर हो गर्इ है। वहीं चेन्नर्इ की बात करें तो यहां भी 10 पैसे की ही कटौती की गर्इ है। जिसके बाद यहां अब डीजल की नर्इ दर 71.44 रुपए प्रति लीटर हो गर्इ है।