scriptToday Petrol diesel price: पांच दिन में पेट्रोल के दाम में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती, डीजल हुआ 93 पैसे सस्ता | Petrol price cut by 56 and diesel 93 paise per litre within 5 days | Patrika News

Today Petrol diesel price: पांच दिन में पेट्रोल के दाम में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती, डीजल हुआ 93 पैसे सस्ता

locationनई दिल्लीPublished: Jun 03, 2019 11:27:38 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

आज पेट्रोल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती
डीजल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर की बड़ी कटौती
मई के आखिरी 10 दिनों में 10 डॉलर से ज्यादा कम हुए क्रूड ऑयल के दाम

petrol diesel price

Today Petrol diesel price: पांच दिन में पेट्रोल के दाम में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती, डीजल हुआ 93 पैसे सस्ता

नई दिल्ली। ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब देश में चुनाव का मौसम खत्म हो जाए और पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का सिलसिला शुरू हो जाए। लेकिन इस बार ऐसा देखने को मिला है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पांच दिनों में पेट्रोल के दाम में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जबकि डीजल के दाम में 91 पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं। आज पांचवें दिन पेट्रोल के दाम 20 पैसे और डीजल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर कटौती हुई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती होने से आज आपको कितने दाम चुकाने होंगे। वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती होने के असली कारण क्या हैं।

यह भी पढ़ेंः- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इच्छा, उनके एयरपोर्ट से उड़े ज्यादा से ज्यादा विदेशी उड़ान

आज पेट्रोल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम 71.30 रुपए प्रति लीटर हो गए है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 17 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जिसके बाद यहां पर पेट्रोल के दाम 73.54 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर कम होने से कीमत 76.98 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर दाम कम होने के बाद दाम 74.08 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में आई तेजी, मई माह में 13 फीसदी बढ़ी

आज पेट्रोल के दाम में कटौती

महानगरपेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)कटौती (पैसे प्रति लीटर में)
नई दिल्ली71.3020
कोलकाता73.5417
मुंबई76.9818
चेन्नई74.0819

डीजल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर की बड़ी कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर की बड़ी कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद नई दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 65.76, 67.68 और 68.97 रुप प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता में डीजल के दाम में 38 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 67.68 रुपए प्रति लीटर कम हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- स्टार अलायंस ने कहा- जेट एयरवेज के बंद होने के कम हो रही भारतीय बाजार में अवसर

आज डीजल की कीमत में कटौती

महानगरपेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)कटौती (पैसे प्रति लीटर में)
नई दिल्ली65.7640
कोलकाता67.6838
मुंबई68.9740
चेन्नई69.5840

पांच दिनों में देश के लोगों को मिली बड़ी राहत
पिछले पांच दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में बात करें तो देश के चार महानगरों के लोगों को बड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दी है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल के दाम में नई दिल्ली के लोगों को 56 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली है। वहीं कोलकाता में 38 पैसे प्रति लीट कम किए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं चेन्नई में 51 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। अगर बात डीजल की करें तो सबसे ज्यादा दाम 93 पैसे प्रति लीटर नई दिल्ली में कम हुए हैं। उसके बाद चेन्नई में 92 पैसे और मुंबई में 91 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। सबसे कम कटौती 77 पैसे प्रति लीटर कोलकाता में कम हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- अमरीकी कार्रवाई के बाद भारत पर Huawei की नजर, क्या हो पाएगी नुकसान की भरपाई

पांच दिन में पेट्रोल और डीजल हुए इतने सस्ते

महानगरपेट्रोल (पैसे प्रति लीटर में)डीजल (पैसे प्रति लीटर में)
नई दिल्ली5693
कोलकाता3877
मुंबई4991
चेन्नई5192

क्रूड ऑयल के दाम में कटौती
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले 10 दिनों में ब्रेंट क्रूड का भाव 10 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा टूटा है। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के सबसे सक्रिय वायदा सौदे का भाव 20 मई को 71.97 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था, जो बीते सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को लुढ़ककर 61.64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल के दाम में कटौती होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो