3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार दिन के बाद पेट्रोल के दाम में हुर्इ मामूली कटौती, डीजल के दाम स्थिर

15 जून को पेट्रोल के दाम में बड़ी ना सही लेकिन थोड़ी राहत जरूर दी गर्इ। आर्इआेसीएल द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो देशभर में आैसतन 8 पैसे की पेट्रोल पर कटौती की गर्इ है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 15, 2018

Petrol

चार दिन के बाद पेट्रोल के दाम में हुर्इ मामूली कटौती, डीजल के दाम स्थिर

नर्इ दिल्ली। शुक्रवार यानी 15 जून को लगातार तीन दिन पेट्रोल के दाम स्थिर रहने के बाद चौथे दिन मामूली कटौती की गर्इ। वहीं डीजल के दाम भी चौथे दिन भी स्थिर रहे। वैसे लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत डीजल के दामों की वजह से हो रही है। क्योंकि डीजल के दामों की वजह से महंगार्इ में इजाफा हो रहा है। जानकारों की मानें तो अभी आने वाले दिनों में डीजल से कोर्इ राहत मिलती हुर्इ नहीं दिखार्इ दे रही है।

पेट्रोल पर 8 पैसे की राहत
15 जून को पेट्रोल के दाम में बड़ी ना सही लेकिन थोड़ी राहत जरूर दी गर्इ। आर्इआेसीएल द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो देशभर में आैसतन 8 पैसे की पेट्रोल पर कटौती की गर्इ है। अगर बात दिल्ली से शुरू करें तो पेट्रोल के दाम 76.35 रुपए प्रति लीटर हो गए। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 79.02 रुपए प्रति लीटर , मुंबर्इ में 84.18 रुपए प्रति लीटर आैर चेन्नर्इ में 79.24 रुपए प्रति लीटर दाम हो गए हैं।

कुछ एेसे रहे पेट्रोल आैर डीजल के दाम



































शहरपेट्रोल (रुपए प्रति लीटर)पेट्रोल पर कितते कम हुए (पैसा प्रति लीटर)डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली76.35867.85
कोलकाता79.02870.40
मुंबर्इ84.18872.24
चेन्नर्इ79.24971.62


नहीं कम हुए डीजल की कीमतें

वहीं डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन भी किसी तरह की कोर्इ कटौती नहीं की गर्इ है। ताज्जुब की बात तो ये है कि सरकार को राहत डीजल की कीमतों में देनी चाहिए थी। ताकि महंगार्इ को कम किया जा सके। डीजल की वजह से ही देश में महंगार्इ का स्तर बढ़ा हुआ है। अगर डीजल की कीमतें कंट्रोल में रहेंगी तो सामान भी थोड़ा सस्ता होगा। जानकारों की मानें तो डीजल की कीमतों में अभी किसी तरह की कोर्इ राहत मिली नहीं दिखार्इ दे रही हैं।

आखिर जीएसटी के दायरे में कब आएंगे पेट्रोल डीजल?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर सरकार पेट्रोल आैर डीजल के दामों में जीएसटी के दायरे में कब लेकर आएगी? जानकारों की मानें जब तक डीजल आैर पेट्रोल की कीमतें जीएसटी के दायरे में नहीं आएंगी तब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा। इस बारे में सिर्फ केंद्र को ही नहीं बल्कि राज्य सरकारों को भी सोचना पड़ेगा। विशेषज्ञों के अनुसार अाने वाले दिनों में क्रूड आॅयल के दाम बढ़ेंगे। अगर दाम बढ़ते हैं तो देश में पेट्रोल आैर डीजल की काॅस्ट भी बढ़ जाएगी। एेसे में सरकार को फैसला जल्दी लेना होगा।

29 मर्इ के बाद से 15 जून तक पेट्रोल अौर डीजल में कुल कटौती






























शहरपेट्रोल (रुपए प्रति लीटर)डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली2.081.46
कोलकाता2.041.46
मुंबर्इ2.061.55
चेन्नर्इ2.181.56