
RIL Share on all time hike, market cap held for 3rd consecutive day
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ( Reliance Industries Share Price ) में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। लगातार दूसरे कंपनी का शेयर ( RIL Share Price ) 1600 रुपए प्रति शेयर के पार रहा। आज कारोबारी दिन कंपनी के शेयर ने नया रिकॉर्ड कायम करते हुए करीब 1648 रुपए के 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
वहीं दूसरी ओर कंपनी का मार्केट कैप ( RIL Market Cap ) भी लगातार तीसरे दिन 10 लाख करोड़ पर बंद हुआ। जानकारों की मानें तो आज रिलायंस के शेयरों में उछलने की असल वजह सऊदी अरब ( Saudi Arab ) की एक और कंपनी द्वारा इंवेस्टमेंट की बात सामने आई है। आने वाले दिनों कंपनी के शेयरों में और भी उछाल देखने को मिल सकता है।
रिलायंस ने कायम किया एक और रिकॉर्ड
जियो प्लेटफॉर्म में इंवेस्टमेंट से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। आज कंपनी का शेयर 1647.85 रुपए पति शेयर के रिकॉर्ड लेवल पर चला गया। वैसे कारोबार बंद होने तक कंपनी का शेयर 1617.50 रुपए पर आ गया। जबकि आज सुबह कंपनी का शेयर 1641.50 रुपए पर खुला था। आपको बता दें कि मार्च के महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को काफी नुकसान हुआ।
23 मार्च 2020 को कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर 867.82 रुपए पर आ गया। उसके बाद जियो में निवेश की खबरों को हवा मिली और कंपनी के शेयरों में तेजी आने लगी। 22 अप्रैल को जब फेसबुक के साथ जियो की पहली डील हुई तो रिलायंस का शेयर 1351.01 रुपए पर आ चुका था। 8 जून को कंपनी का शेयर 1624 रुपए के साथ 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका था। आखिरी कारोबारी दिन 12 जून को कंपनी का शेयर 1588.80 रुपए पर पहुंच चुका था।
10 लाख करोड़ रुपए की कंपनी
वहीं दूसरी ओर कंपनी का मार्केट कैप भी लगातार तीसरे कारोबारी दिन 10 लाख करोड़ के पार जाकर बंद हुआ। आज कंपनी के मार्केट में उछाल आया और 10.25 लाख करोड़ के करीब पर बंद हुआ। जबकि इन दो महीनों में जियो प्लेटफॉर्म की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज बीएसई में मार्केट कैप के लिहाज से दो बार 10 लाख करोड़ रुपए के आंकड़ों को छुआ।
शुरूआत 23 मार्च से करें तो कंपनी का मार्केट कैप 5.3 लाख करोड़ रुपए के आसपास आ गया था। लेकिन पहली डील होने के साथ कंपनी के मार्केट कैप में करीब 3 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और 22 अप्रैल को कंपन का मार्केट कैप 8.56 लाख करोड़ रुपए हो गया। जबकि 8 जून को कंपनी का मार्केट 10.29 लाख करोड़ रुपए के पार गया। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी कंपनी का मार्केट कैप 10.07 लाख करोड़ रुपए था।
Updated on:
17 Jun 2020 07:57 am
Published on:
16 Jun 2020 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
