
SBI बैंक में है अकाउंट तो 30 नवंबर तक कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा आपको अपना पैसा
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( state bank of india ) की ओर से अपने कस्टमर्स को एक अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अगर किसी ने अपने पुराने मैग्नेटिक एटीएम-डेबिट कार्ड ( Magnetic ATM Debit card ) को बदलवाए तो वो अपने कार्ड से रुपए नहीं निकाल पाएंगे। इसके लिए बैंक की ओर से कस्टमर्स को 31 दिसंबर 2019 की आखिरी तारीख दी गई है।
ट्विट के जरिए यह दी जानकारी
एसबीआई ने ट्विट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि जिन कस्टमर्स के पास पुराने मैग्नेटिक कार्ड हैं, उसे तुरंत बदलवाना जरूरी होगा। पुराने कार्ड की जगह कस्टमर को ईवीएम चिप वाले नए कार्ड दिए जाएंगे। जिसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 है। एसबीआई बैंक एटीएम-डेबिट कार्ड पर किसी भी तरीके के फ्रॉड से बचने और पहले से अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नए ईएमवी चिप वाला कार्ड जारी किया है। खास बात तो ये है कि नए चिप वाले एटीएम-डेबिट कार्ड कार्ड सभी को बिना किसी चार्ज के फ्री में मिलेंगे।
अपने ब्रांच जाकर करना होगा अप्लाई
जानकारी के अनुसार एसबीआई बैंक कस्टमर्स को यह कार्ड लेने के लिए अपने होम ब्रांच में जाना होगा और नए कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। अगर आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो एटीएम-डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
Updated on:
04 Dec 2019 02:44 pm
Published on:
04 Dec 2019 02:43 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
