
नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सुबह 9.54 बजे बीएसई का सेंसेक्स 72 अंकों की तेजी के साथ 34915 पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 20 अंकों की बढत बनाए हुए है। और यह 10672 पर कारोबार करता दिख रहा है। इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी 0.01 फीसदी की मामूली गिरावच है। जबकि निफ्टी आईटी में 2.15 फीसदी की तेजी है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की तेजी पर कारोबार करता दिख रहा है।
विदेशी बाजार में तेजी
भारतीय बाजार के साथ साथ विदेशी बाजार में भी तेजी का रुख देखा जा रहा है। जापान का निक्केई तीन चौथाई फीसदी की बढ़त के साथ 23893 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि चीन के शांघाई इंडेक्स में 0.30 फीसदी की बढ़त है और यह 3420 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं हैंगसैंग 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 31735 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.34 फीसद की बढ़त के साथ 2512 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार में बढ़त
सोमवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार भी तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। अमेरिका का प्रमुख सूचकांक डाओ जोन्स 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 25803 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि एसएंडपी500 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 2786 के स्तर पर और नैस्डैक 7261 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
इन शेयरों मे तेजी
शुरुआती कारोबार में एनएसई के निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 33 हरे निशान में और 17 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएलटेक, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट बीपीसीएल, एचडीएफसी, आईओसी, एशियनपेंट और टाटा स्टील के शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है।
रुपए की कमजोर शुरुआत
मंगलवार के कारोबारी सत्र में रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ 63.60 के स्तर पर खुला। सोमवार को डॉलर में आई गिरावट से रुपए में तेजी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 63.49 के स्तर पर बंद हुआ।
Published on:
16 Jan 2018 10:07 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
