3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत, निफ्टी 10700 के पार

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी

2 min read
Google source verification
stock

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है। सुबह के 10.05 बजे बीएसई का सेंसेक्स 257 अंको की तेजी के साथ 34850 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई की निफ्टी में भी 71 अंकों की तेजी है और यह 10752 अंक पर कारोबार कर रहा है।

विदेशी बाजारों में भी तेजी
घरेलू बाजार के साथ साथ विदेशी बाजारों में भी तेजी का रुख है। एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 23725 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तो वही चीन के शांघाई इंडेक्स में 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 3427 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 31618 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 2506 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार में बढ़त
अमेरिकी बाजार की बात करें तो बीते सत्र में ये बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। अमेरिका का प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 25803 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि एसएंडपी500 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 2786 के स्तर पर और नैस्डैक 0.68 फीसद की बढ़त के साथ 7261 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

इन शेयरों में तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कुल इंडेक्स में 37 हरे निशान में, 12 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी आईसीआईसीआई बैंक, जील, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एचडीएफसी और विप्रो के शेयर्स में है। वहीं गिरावट, आइशर मोटर्स, गेल, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

क्या रहा था बाजार का पिछला स्तर

इससे पहले 12 जनवरी को सेंसेक्स ने 34638.42 के रिकॉर्ड नई ऊंचाई को छुआ। वहीं निफ्टी 10,690.25 अंक तक पहुंचा। जबकि 11 जनवरी को भी निफ्टी ने 10,664.60 का ऑलटाइम हाई बनाया था। नए साल में 5 जनवरी के बाद से अधिकतर तेजी का ही रुख रहा है।