नई दिल्लीPublished: Jan 03, 2021 11:39:54 am
Saurabh Sharma
नई दिल्ली। साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी देखने को मिली थी। जिसकी वजह से उम्मीद लगाई जा रही है कि बजट से पहले सेंसेक्स और निफ्टी के नए आयाम छूने के आसार है। इसका मतलब यह है कि सेंसेक्स 50,000 और निफ्टी के 15 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के छूने के आसार हैं। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में होटल, पर्यटन और एविएशन सेक्टर में तेजी आएगी। जिसकी वजह से इनसे संबंधित कंपनियों के शेयरों में तेजी के आसार है। जिसका फायदा बाजार में देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार के जानकारों का इस बारे में क्या कहना है।