
Sensex closed below record level, Nifty 50 also closed below 12000
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( share market ) रिकॉर्ड लेवल 40,800 अंकों पर पहुंच गया था। बाद में ऑटो और छोटे एवं मझौली कंपनियों के इंडेक्स में दबाव आने से सेंसेेक्स ( sensex ) रिकॉर्ड लेवल से नीचे उतरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) भी 12000 से ज्यादा अंकों पहुंचने के बाद 11999 अंकों पर बंद हो गया। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर ( Consumer Durables Sector ) में बड़ी गिरावट देखने को मिली। वहीं भारती इंफ्राटेल ( Bharti Infratel ) के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। फार्मा और ऑयल सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। जी इंटरटेनमेंट के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा बढ़त देखने को मिली है।
संतोषजनक बढ़त के साथ बंद नहीं हुआ शेयर बाजार
आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद तो हुआ, लेकिन संतोषजनक तरीके से नहीं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 181.94 अंकों की बढ़त के साथ 40651.64 अंकों पर बंद हुआ। जबकि आज बाजार अपने रिकॉर्ड लेवल 40,800 अंकों को पार कर गया था। वहीं निफ्टी 50 में 59 अंकों की बढ़त देखने को मिली। लेकिन 12000 होने के बाद भी अंत में 11999.10 अंकों पर बंद हुआ। जो मनोवैज्ञानिक स्तर पर ठीक तो है, लेकिन संतोषजनक बिल्कुल भी नहीं। बीएसई स्मॉलकैप की बात करें तो 9.92 अंकों की बढ़त के साथ दबाव में बंद हुआ। वहीं बीएसई मिडकैप भी 37.43 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लाल निशान पर बंद
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 145.69 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं फार्मा और ऑयल सेक्टर अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। फार्मा 265.16 अंक और ऑयल सेक्टर 219.37 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बैंक एक्सचेंज 113.52, बैंक निफ्टी 117.50 और कैपिटल गुड्स 115.22 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं ऑटो 39.05, एफएमसीजी 34.09, आईटी 9.50, मेटल 24.92, पीएसयू 31.36 और टेक 16.85 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः-देश को डरा सकते हैं दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 7.40 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक के शेयर्स क्रमश: 5.66 और 5.50 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 4.94 फीसदी, डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज 3.49 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 3.85 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 1.58 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 1.50 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.18 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
Published on:
20 Nov 2019 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
