
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex और Nifty में दिखी रिकवरी
नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को सामप्त बीते सप्ताह में 80,943.32 करोड़ रुपये बढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमकैप में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर, शीर्ष दस कंपनियों में सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई।
RIL को हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण सबसे ज्यादा 28,494.36 करोड़ रुपये उछलकर 8,57,303.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का एम-कैप 13,216.18 करोड़ बढ़कर 4,33,990.70 करोड़ रुपये और इंफोसिस का पूंजीकरण 9,642.37 करोड़ चढ़कर 3,50,346.61 करोड़ रुपये हो गया।
ICICI बैंक का बढ़ा मार्केट कैप
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,471.91 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का एम-कैप 5,723.98 करोड़ रुपये बढ़कर क्रमश: 2,76,737.23 करोड़ रुपये और 3,47,073.31 करोड़ रुपये हो गया। इसी प्रकार, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,251.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,55,698.41 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक का एम-कैप 4,918.32 करोड़ रुपये बढ़कर 3,03,331.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 4,224.26 करोड़ रुपये चढ़कर 2,30,533.63 करोड़ रुपये हो गया।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
इसके विपरीत, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 34,371.9 करोड़ रुपये लुढ़क कर 7,45,617.60 करोड़ रुपये और आईटीसी का एम-कैप 16,156.7 करोड़ रुपये घटकर 2,99,913.23 करोड़ रुपये रह गया।
आरआईएल रही पहले स्थान पर
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस पहले पायदान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान है। बीते सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 453.77 अंक यानी 1.20 प्रतिशत बढ़ा।
Updated on:
13 Oct 2019 11:49 am
Published on:
13 Oct 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
