scriptसेंसेक्स आैर निफ्टी में फिर लौटी बहार, हरे निशान पर खुले बाजार | Sensex open at upto 36390 and nifty open at upto 10939 | Patrika News

सेंसेक्स आैर निफ्टी में फिर लौटी बहार, हरे निशान पर खुले बाजार

Published: Jul 17, 2018 09:46:22 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

मंगलवार को सेंसेक्स 67.22 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 36390.99 अंकों पर खुला। निफ्टी 2.80 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 10939.65 अंकों पर खुला।

Sensex

सेंसेक्स आैर निफ्टी में फिर लौटी बहार, हरे निशान पर खुले बाजार

नर्इ दिल्ली। शुक्रवार को शाम आैर सोमवार को पूरा दिन शेयर मार्केट के लिए खास नहीं रहा। साेमवार को तो सेंसेक्स आैर निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए थे। लेकिन मंगलवार को बाजार ने फिर से रौनक बढ़ा दी। जहां सेंसेक्स हरे निशान पर कारोबार करता दिखार्इ दिया। वहीं निफ्टी भी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर व्यापार कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन राहत, नहीं बढ़े दाम

हरे निशान पर खुले बाजार
पहले बात सेंसेक्स की बात करें तो आज मंगलवार को 67.22 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 36390.99 अंकों पर खुला। सोमवार के मुकाबले में सेंसेक्य 0.19 फीसदी की बढ़त दिखार्इ दी। वहीं निफ्टी ने भी मंगलवार को राहत दी। आज सुबह निफ्टी 2.80 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 10939.65 अंकों पर खुला। उम्मीद की जा रही है बाजार बंद होते निफ्टी एक बार फिर से 11 हजारी हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- फिच ने IOCL को दी ‘BBB’ सर्वश्रेष्ठ रेटिंग, लेकिन बढ़ सकता है खर्च

बीएसर्इ के लूजर आैर गेनर
आज सुबह जब सेंसेक्स खुला तो एनटीपीसी 1.96 फीसदी, इंफोसिस 1.83 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस काॅरपोरेशन 0.95 फीसदी, विप्रो 0.86 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.73 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ व्यापार कर रहे थे। वहीं लूजर कंपनियों की बात की जाए तो टाटा स्टील 6.96 फीसदी, टाटा मोटर्स 4.77 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 4.69 फीसदी, भारती एयरटेल 3.31 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 3.26 फीसदी पर व्यापार कर रही थी।

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गर्इ थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 217.86 अंकों की गिरावट के साथ 36,323.77 पर और निफ्टी 82.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,936.85 पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 117.08 अंकों की तेजी के साथ 36,658.71 पर खुला था और 217.86 अंकों या 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 36,323.77 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,658.71 के ऊपरी और 36,298.94 के निचले स्तर को छुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो