2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Special Package के बाद Share Market में शानदार तेजी, निवेशकों को 3.16 लाख करोड़ का फायदा

Sensex 1261.75 अंकों की तेजी के साथ 32632.87 अंकों पर खुला Nifty 356.20 अंकों की तेजी के साथ खुला, 9552.75 अंकों पर कारोबार Investors को Market Open होते ही 3.16 लाख करोड़ रुपए का हुआ फायदा

3 min read
Google source verification
Share market

Sensex rallies 1262 pts on mega Corona Special Package, Nifty top 9550

नई दिल्ली। 20 लाख करोड़ रुपए के कोरोना स्पेशल पैकेज ( Corona Special Package ) के ऐलान के बाद आज बुधवार को शेयर बाजार ( Share Market ) को शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली है। जहां सेंसेक्स ( Sensex ) 1261 अंकों की बढ़त के साथ खुला है, वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) में भी 350 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। जानकारों के अनुसार शेयर की इसे लॉकडाउन में ड्रीम ओपनिंग कहा जा रहा है। शेयर बाजार परी विदेशी बाजारों का भी असर देखने को मिल रहा है। अमरीकी बाजारों में रिकवरी देखने को मिली है। वहीं एशियाई बाजार भी बढ़त के साथ खुले हैं। दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपए में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। जिसका असर भी बाजार में देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Lockdown 4 शुरू होने से पहले जानिए कितने हुए Petrol Diesel Price

शेयर बाजार में शानदार बढ़त
आज शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1261.75 अंकों की तेजी के साथ 32632.87 अंकों को पर खुला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 356.20 अंकों की बढ़त के साथ 9552.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉल कैप222.23 अंक और बीएसई मिड-कैप 235.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 287.20 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Gold Price Forecast: India मे सोने के दामों मे गिरावट जारी, आज भी सस्ता हो सकता है Gold!

आईटी और टेक को सेक्टोरल इंडेक्स में बहार
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और टेक को छोड़ सभी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आईटी 23.05 और टेक 0.30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 1119.24 और बैंक निफ्टी 990.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 545.33, कैपिटल गुड्स 401.01, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 461.05, बीएसई एफएमसीजी 131.48, बीएसई हेल्थकेयर 91.12, बीएसई मेटल 242.64, तेल और गैस 187.42 और बीएसई पीएसयू 148.07 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वेदांता में तेजी का 10 फीसदी की सर्किट
आज कंपनियों के शेयरों में भी बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। वेदांता 9.99 फीसदी के अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 7.41 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बजाज फाइनसर्व 7.11 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयरों में 7.10 फीसदी की बढ़त है। बजाज फाइनेंस के शेयर 7.02 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस के शेयर फ्लैट दिखाई दे रहे हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो नेस्ले इंडिया करीब 2 फीसदी, सनफार्मा 1.13 फीसदी, डॉ. रेड्डी 0.65 फीसदी, भारती एयरटेल 0.60 फीसदी और गेल के शेयरों में 0.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

निवेशकों को हुआ 3.16 लाख करोड़ रुपए का फायदा
आज शेयर बाजार निवेशकों को बड़ा फायदा देखने को मिला है। आज बाजार खुलते ही निवेशकों को 3.16 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद बांबे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 1,22,69,848.13 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। जबकि बुधवार को बाजार तेजी के साथ खुला तो मार्केट 1,25,73,455.93 करोड़ पर आ गया। यानी बाजार खुलते ही मार्केट कैप में 3.16 लाख करोड़ रुपए की बढ़त देखने को मिली। आपको बता दें कि कंपनियों का मार्केट कैप भी बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है।