scriptतेजी के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी खरीदारी | sensex surges 141 points and nifty gain 49 points today | Patrika News

तेजी के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी खरीदारी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 09, 2019 10:00:46 am

Submitted by:

Shivani Sharma

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार
सेंसेक्स 37468.78 अंकों पर कारोबार करता हुआ नजर आया
निफ्टी की शुरुआत 11081.90 अंकों पर हुई

Share Market

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखी को मिली है। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान के साथ बाजार की शुरुआत की। बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 141 अंकों की तेजी देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी 50 में 49 अंकों की मामूली बढ़त रही। आज बाजार में खरीदारी देखने को मिली, जिसके बाद बजाज, हैक्सावेयर, टाटा केमिकल्स और यस बैंक के शेयर्स ने हरे निशान के साथ बाजार की शुरुआत की। इसके अलावा डीएचएफएल, टेक महिंद्रा और बीपीसीएल के शेयरों में गिरावट देखी गई।


सेंसेक्स-निफ्टी में रही तेजी

141.42 अंकों की बढ़त के बाद सेंसेक्स 37468.78 अंकों पर कारोबार करता हुआ नजर आया। वहीं, एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 49.40 अंकों की तेजी के साथ 11081.90 अंकों पर कारोबार करते हुए खुला। इसके अलावा शुक्रवार को बैंक, ऑटो, इंफ्र, मेटल और फार्मा सेक्टर में भी तेजी का माहौल देखने को मिला है।


ये भी पढ़ें: SBI के बाद ओबीसी और आईडीबीआई बैंक ने भी सस्ता किया लोन, 10 अगस्त से प्रभावी होंगी नई दरें


हरे निशान पर खुले सेक्टोरियल इंडेक्स

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज बाजार में सभी शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, टेक और पीएसयू सभी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। आज सबसे ज्यादा तेजी बैंक निफ्टी में देखने को मिली। 259 अंकों की तेजी के साथ 28369 अंकों पर कारोबार कर रहा था।


स्मॉलकैप और मिडकैप में रही तेजी

बीएसई स्मॉलकैप के शेयरों में 102.22 अंकों की तेजी रही, जिसके बाद स्मॉलकैप 12676.47 अंकों पर कारोबार कर रहा था। बीएसई के मिडकैप में भी आज बढ़त देखी गई। मिडकैप में 102.95 अंकों की तेजी रही, जिसके बाद यह इंडेक्स 13669.06 अंकों पर खुला। इसके अलावा सीएनएक्स मिडकैप में 190.50 अंकों की तेजी रही। तेजी के बाद इस इंडेक्स ने 15985.80 अंकों पर दिन की शुरुआत की।


ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर हुई कटौती, जानिए आज कितने कम चुकाने होंगे दाम


जानिए दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों पर नजर डालें तो आज एचडीफसी बैंक, पॉवर ग्रिड, इंडिया बुल्स, वेंदांता, एनटीपीसी, एचडीएफसी के शेयरों में तेजी रही। इसके अलावा आज के लूजर्स शेयरों की बात करें तो इसमें टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस, हिंडाल्को, इंफोसिस और सन फार्मा के शेयर्स शामिल थे।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो