script1300 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11600 अंकों की ऊंचाई पर पहुंचा | Sensex up 1,300 pts on tax cut euphoria, Nifty tops 11,600 | Patrika News

1300 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11600 अंकों की ऊंचाई पर पहुंचा

Published: Sep 23, 2019 09:49:55 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

कैपिटल गुड्स और बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त उछाल, एक हजार अंकों की बढ़त
सेंसेक्स 39000 अंकों के पास, आईटी सेक्टर में 210 अंकों की गिरावट

Share Market

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, टीसीएस रही टॉप पर

नई दिल्ली। शुक्रवार को कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के बाद करीब 1900 अंकों की बढ़त के साथ बंद होने के बाद बाजार सोमवार को 1300 अंकों की बढ़त के साथ खुला। वहीं निफ्टी 50 11600 अंकों की ऊंचाई पर पहुंच गया। जानकारों की मानें तो बाजार में आज भी जबरदस्त बढ़त देखने को मिलेगी। मौजूदा समय की बात करें तो सेंसेक्स 987.84 अंकों की बढ़त के साथ 39002.46 अंकों पर करोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 283.90 अंकों की बढ़त के साथ 11558.10 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर और कैपिटल गुड्स करीब एक हजार अंकों के आसपास कारोबार करते दिख रहे हैं। वहीं आईटी और टेक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप दोनों ही क्रमश: 310.84 और 225.34 अंकों की बढ़त के साथ हैं।

सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और टेक को छोड़ सभी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स 1065.92 अंकों की बढ़त के साथ है। वहीं बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 996.78 और 919.10 अंकों पर कारोबार करते दिख रहे हैं। ऑटो सेक्टर में भी जान दिखाई दे रही है। ऑटो सेक्टर आज सुबह ही 472.64 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 822.30, एफएमसीजी 575.30, हेल्थकेयर 74.55, मेटल 180.44, तेल और गैस 456.22, पीएसयू 120.34 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर आईटी में 210.03 और टेक में 92.30 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- दो सप्ताह में 2 रुपए बढ़ गए पेट्रोल और डीजल के दाम, दिल्ली में 67 के करीब पहुंचा डीजल

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयर्स की करें तो एलटी के शेयरों में 9.35 फीसदी, आईटीसी 7.96 फीसदी, इंडसइंड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में क्रमश: 7.28 और 5.17 फीसदी और ब्रिटानिया के शेयरों में 6.38 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों में इंफोसिस 1.91 फीसदी, डॉ. रेड्डी 1.84 फीसदी, पॉवरग्रिड 1.76 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.69 फीसदी और विप्रो के शेयरों में 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो