scriptशेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 93 अंक उछला, यस बैंक करीब 9 फीसदी लुढ़़का | Share market close on green mark Sensex rose 93 pts Yes Bank fell 9 pc | Patrika News

शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 93 अंक उछला, यस बैंक करीब 9 फीसदी लुढ़़का

locationनई दिल्लीPublished: Jan 14, 2020 04:20:33 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 92.94 अंकों की बढ़त के साथ 41952.63 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी 50 में देखने को मिली 33 अंकों की बढ़त, 12362 अंकों पर बंद
बैंकिंग सेक्टर गिरावट के साथ हुआ बंद, यस बैंक 9 फीसदी तक लुढका
छोटी और मछौली कंपनियों में उछाल, ऑटो सेक्टर बढ़त के साथ बंद

Share Market

Share market closed on green mark, Sensex rose 93 pts, Yes Bank fell 9 pc

नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर को छोड़ आज शेयर बाजार ( Share Market ) में कोई बुरी खबर नहीं है। यहीं एक सेक्टर है जिसकी वजह से सुबह बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही थी। इसका कारण है यस बैंक के शेयर ( Yes Bank Share Price ) में बड़ी गिरावट होना। लेकिन ऑटो सेक्टर और छोटी एवं मछौली कंपनियों के इंडेक्स ने दम दिखाया और बाजार को रिकवरी मोड पर लेकर आए। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( Sensex ) 92.94 अंकों की बढ़त के साथ 41952.63 अंकों पर बंद हो गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 32.75 अंकों की बढ़त के साथ 12362.30 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई मिड कैप में 113.70 अंकों की बढ़त दिखाई दी। वहीं बीएसई स्मॉल कैप 103.14 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी निवेश का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 125.60 अंकों की बढ़त के साथ बंद हो गया।

यह भी पढ़ेंः- सोना दो और चांदी के दाम तीन सप्ताह के निचले स्तर पहुंचे, जानिए आज के दाम

बैंकिंग सेक्टर को छोड़ सभी हरे निशान पर
आज ऑटो सेक्टर में 129.23 अंकों की बढ़त दिखाई दी। वहीं बीएसई एफएमसीजी 164.80 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। आईटी 127.01 अंकों की बढ़त और टेक 58.04 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई मेटल 103.99, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 83.32, बीएसई हेल्थकेयर 72.62, तेल और गैस 27.31 और बीएसई पीएसयू 12.84 अंकों की बढ़त के साथ्र बंद हुए हैं। वहीं बैंक एक्सचेंज 145.41, बैंक निफ्टी 111.20 अंक और कैपिटल गुड्स 8.40 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- विरल आचार्य के इस्तीफे के 6 महीने के बाद माइकल पात्रा आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

यस बैंक के शेयर में 9 फीसदी की गिरावट
आज बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यस बैंक के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इंडसइंड बैंक के शेयर 4.21 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। यूपीएल के शेयर 1.34 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.91 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.90 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बढ़त वाले शेयरों में वेदांता के शेयरों में 2.87 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.04 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 1.97 फीसदी, नेस्ले इंडिया 1.58 फीसदी और आईटीसी के शेयरों में 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो