
Share market closed down by nearly 800 pts from highest level
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( Share Market ) में सबकुछ अच्छा बीत रहा था, सोमवार की गिरावट को पीछे छोड़ते हुए बाजार ने अच्छी रफ्तार पकड़ी हुई थी। 12 बजे के बाद खबर आई कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल ( Line of Actual Control ) पर चीन और भारत ( Indo-Sino Tension ) के जवानों में झड़प हो गई है। भारतीय समेत 3 जवान शहीद हो गए है। बढ़ते तनाव के बीच दोपहर एक बजे के बाद शेयर बाजार में मुनाफावसूली ( Profit Booking in Share Market ) देखने को मिली, एक समय जहां 10 हजार अंकों की अंकों को पार कर गया था वो 9700 अंकों पर आ गया। वैसे इस तनाव और दबाव के बीच बाजार हरे निशान पर बंद होने में कामयाब हुआ, लेकिन पूरे दिन के कारोबार देखते हुए बात करें तो सेंसेक्स ( Sensex ) उच्चतम स्तर से करीब 800 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) में भी करीब उच्चतम स्तर से करीब 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली।
दबाव और तनाव के बीच बाजार हरे निशान पर बंद
आज शेयर बाजार तनाव और दबाव को झेलते हुए हरे निशान पर बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 376 अंकों की बढ़त के साथ 33605 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख्ख सूचकांक निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 9914 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 4.77, बीएसई मिड-कैप 46.34 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 62.10 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज बैंकिंग और मेटल सेक्टर में तेजी देखने को मिली। बैंक एक्सचेंज 441.83 और बैंक निफ्टी 383.80 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं मेटल सेक्टर में 102.40 तेजी देखने को मिली। बीएसई आईटी 135.73 और बीएसई टेक ने 32.61 अंकों की तेजी दिखाई। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 134.86 अंकों पर बंद हुआ। वहीं बीएसई ऑटो 9.74 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो कैपिटल गुड्स 26.86, बीएसई एफएमसीजी 39.63, बीएसई हेल्थकेयर 37.27, तेल और गैस 28.17 और बीएसई पीएसयू 18.22 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी बैंक और एचडीएफ दोनों 4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यु स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स का हाल से सबसे बुरा रहा,ख् इसके शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। वहीं भारती इंफ्राटेल और टेक महिन्द्रा में करीब 3 फीसदी तक गिरे और गेल इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट आई।
Updated on:
16 Jun 2020 05:09 pm
Published on:
16 Jun 2020 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
