29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reliance AGM की बैठक के बाद शेयर बाजार में दिखा उठा-पटक, गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

आज दिनभर के काराेबार के बाद निफ्टी 10786 आैर सेंसेक्स 35600 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ।

2 min read
Google source verification
Share Market

Reliance AGM की बैठक के बाद शेयर बाजार में दिखा उठा-पटक, गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

मुंबर्इ। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं वार्षिक बैठक के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में उठा-पटक का दौर देखने को मिला है। आज के कारोबार के अंतिम सत्र में बाजार में गिरावट देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स आैर निफ्टी ने 0.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ। आज दिनभर के काराेबार के बाद निफ्टी 10786 आैर सेंसेक्स 35600 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ। मिडकैप अौर स्माॅलकैप इंडेक्स में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी टूटकर बंद हुआ तो वहीं बीएसर्इ के ही स्माॅलकैप इंडेक्स भी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप की बात करें तो इसमें 0.7 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

क्या रहा सेक्टोरिलय इंडेक्स का हाल

आज के कारोबार में मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, आर्इटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर आैर आॅयल एंड गैस के शेयरों में बिकवाली देखने काे मिली। हालांकि आज बैंकिंग आैर एफएमसीजी के शेयरों में खरीदारी का दौर देखने को मिला। बैंक निफ्टी की बात करें तो ये 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 26503 के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें -र्इशा अंबानी ने दिया देश को ये खास तोहफा, बदल जाएगी आपकी जिंदगी

दिग्गज शेयरों में रहा उठा-पटक

दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें टाइटन, इंफोसिस, टाटा स्टील, वेदांता, रिलायंस इंडस्ट्रीज आैर सन फार्मा के शेयरों में 5.5 से 2.3 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गर्इ। वहीं दूसरी आेर यस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आर्इटीसी, एशियन पेन्ट्स, कोल इंडिया आैर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के स्टाॅक्स में 4 से 1.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

आरआर्इएल एजीएम के बाद टूटे इन टेलिकाॅम कंपनियों के स्टाॅक्स

आज देश की दो दिग्गज कंपनियों के स्टाॅक्स में बड़ी गिरावट रहा। आइडिया सेल्यूलर के स्टाॅक्स में 1.2 फीसदी तो वहीं भारती एयरटेल के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट रही। इसकी बड़ी वजह मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को आज 41वां एजीएम बैठक रहा। हालांकि रिलायंस के शेयरों में भी 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिला।