
Sensex down 40,800 points due to weak estimates of GDP figures
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( share market ) में बड़ी कमजोरी दिखाई दे रही है। आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में दबाव देखने को मिल रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई मिडकैप 18.41 अंकों गिरावट देखने को मिला है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 2.21 अंकों की बढ़त के साथ सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। अगर बात शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों की करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 85.11 अंकों की गिरावट के साथ 40402.32 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 26.70 अंक फिसलकर 11910.80 अंकों पर कारोबार कर रहा हैं।
आईटी, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स में आज मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। आईटी सेक्टर में 98.60 और ऑटो 44.67 अंक फिसलकर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं बैंक निफ्टी और बैंक एक्सचेंज क्रमश: 8.40 और 14.28 की गिरावट के साथ दबाव में हैं। एफएमसीजी 12.84, मेटल 18.95 और टेक सेक्टर 39.45 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 92.48 अंकों की बढ़त साथ कारोबार कर रहे हैं। हेल्थकेयर 41.87 अंकों की बढ़त के साथ हैं। कैपिटल गुड्स 2.09, तेल और गैस 5.26 और पीएसयू 12.33 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो ग्रासिम के शेयरों में 1.47 फीसदी, सिपला 1.40 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.34फीसदी, यूपीएल 1.30 और सनफार्मा 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो जी लिमिटेड के शेयरों में 2.80 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। यस बैंक के शेयरों में 2.13 फीसदी की गिरावट है। गेल और इंफ्राटेल के शेयरों में 1.98 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। टीसीएस के शेयरों में 1.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Updated on:
10 Dec 2019 11:05 am
Published on:
10 Dec 2019 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
