23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Stock Market Today: हफ्ते के पहले दिन तेज शुरुआत, सेंसेक्स निफ्टी हरे निशान पर

महाराष्ट्र की राजनीति और मजबूत ग्लोबल संकेत ने दी बाजार को तेजी टाटा स्टील, भारती एयरटेल, इंफोसिस, सनफार्मा और वीईडीएल के शेयर तेजी के साथ हरे निशान

2 min read
Google source verification
Share Market Today

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेत और घरेलू बाजार में महाराष्ट्र राजनीति को लेकर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारती शेयर बाजार ( stock market ) में बढ़त दिख रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ( Sensex ) 217 अंकों की तेजी के साथ 40577 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। वही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 62 अंकों की तेजी के साथ 11,975 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वही महाराष्ट्र में चल रहे राजनीति उठापटक का भी असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है। जानकारों की मानें तो निवेशकों का नजर इस राजनीतिक घटनाक्रम पर भी बनी रहेगी।

ये भी पढें: Petrol Diesel Price Today: 1 साल के उच्चतम स्तर पर पेट्रोल के दाम, डीजल के कीमतें स्थिर

शेयरों का हाल

शेयरों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, इंफोसिस, सनफार्मा और वीईडीएल के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और एचसीएल टेक्नोलॉजी गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अनिल अबांनी का इस्तीफा नामंजूर, समिति ने एकमत से किया निर्णय

मेडल इंडेक्स में बढ़त

इंडेक्स की बात करें तो दुनिया भर में स्टील कीमतें बढ़ने से मेटल शेयर चमके है। निफ्टी मेटल इंडेक्स लगातार दूसरे सत्र में 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है जबकि 3 फीसदी उछाल के साथ टाटा स्टील निफ्टी पर जोरदार कारोबार करता दिखा है। वहीं DLF के शेयर में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। ये शेयर करीब 2 साल के ऊपरी स्तरों पर नजर आ रहा है। इस शेयर में शुरूआती 20 मिनट में 68 लाख शेयरों का कारोबार हुआ है।

ये भी पढ़ें: कच्चे तेल में तेजी से आगे भी बढ़ेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें

ग्लोबल बाजार की तेजी का असर

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में अच्छी बढ़त का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला है। शुक्रवार अमेरिकी बाजार में तेजी रही थी जबकि क्रूड में भी हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को Dow Jones में 109 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं S&P और Nasdaq में भी भी हल्की तेजी के साथ बंद हुए थे।