14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेड रिजर्व के ब्याज कटौती के बाद भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसक्स में 225 अकों की गिरावट

निफ्टी 50 11050 अंकों के नीचे, सेंसेक्स 37207 अंकों पर बैंकिंग और मेटल सेक्टर में बड़ी गिरावट, विप्रो के शेयर में तेजी

2 min read
Google source verification
Share market closed

Stock Market Closed on Red Mark Due to Decline in Banking Sector

नई दिल्ली। फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद जो बयान आया है, उससे अमरीका के साथ एशियाई शेयर बाजार सदमें आ गया है। भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो सेंसेक्स 225 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 36 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। यूपीएल और हिंडाल्कों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। मेटल और बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि बुधवार देर रात अमरीकी फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है। वहीं उन्होंने यह कहकर सभी को सकते में डाल दिया है ब्याज दरों की यह कटौती किसी लंबी राहत की शुरूआत नहीं है। ऐसे में फेड ने भविष्य में ब्याज कटौती की संभावनाओं पर विराम लगा दिया है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में कोर्इ बदलाव नहीं

सेक्टोरल इंडेक्स पर दिखा असर
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल और बैंकिंग सेक्टर पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी और बैंक एक्सचेंज क्रमश: 134.80 और 90.45 अंकों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा और मेटल सेक्टर भी बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहे हैं। फार्मा में 105 और मेटल में 156 अंकों की कमजोरी देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर 84.54, कैपिटल गुड्स 70.57, बीएसई ऑटो 44.41 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 94 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- घर की रसोर्इ को बड़ी राहत, बिना सब्सिडी गैस सिलेंडर हुआ 63 रुपए सस्ता

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो यूपीएल के शेयरों में 4.23 फीसदी, हिंडाल्को 3.46, वेद लिमिटेड 3.31, डॉ रेड्डी 2.25 और एचडीएफसी के शेयरों में 2.10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं बढ़त वालो शेयरों की बात करें तो विप्रो में 3.72 फीसदी, इंफ्राटेल 2.62, पॉवरग्रिड 1.11 और इंडसइंड बैंक 0.98 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.