
Stock Market Closed on Red Mark Due to Decline in Banking Sector
नर्इ दिल्ली। आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हरे निशान पर खुला बाजार मिनट बाद ही 50 अंकों की गिरावट पर आ गया। मौजूदा समय में शेयर बाजार प्रमुख सूचकांक सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। आंकड़ों की मानें बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 6 अंकों की बढ़त के साथ 36,982.62 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी आेर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 10,946 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसर्इ स्माॅलकैप आैर बीएसर्इ मिडकैप क्रमशः 84.66 आैर 64.88 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आैर मेटल सेक्टर में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आैर मेटल सेक्टर गिरावट की आेर बढ़ रहे हैं। मौजूदा समय में कंज्यूमर 200.57 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मेटल सेक्टर 95.68 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा हैै। फार्मा सेक्टर 108.77, एफएमसीजी 60.91, आर्इटी 64.85, कैपिटल गुड्स 65.24 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं कुछ सेक्टर्स सपाट स्तर से कारोबार कर रहे हैं।
इंडियाबुल्स के शेयरों में फीसदी की गिरावट
कंपनी शेयराें की बात करें तो इंडियाबुल्स के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। टाइटन के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट है। टाटा आैर जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में क्रमशः 3 आैर 2 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1.47 फीसदी की गिरावट है। बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो जी लिमिटेड के शेयरों 6 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है। यस बैंक 4.34 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.59, विप्रो 1.35 फीसदी, हीरो मोटो काॅर्प के शेयरों में 1 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
07 Aug 2019 10:25 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
