
नई दिल्ली।नवरात्रि के पहले दिन शेयर बाजार की सुस्त शुरूआत देखने को मिला। मार्केट खुलने पर सेंसेक्स महज 6 अंको की बढ़ोतरी के साथ 32,406 के स्तर पर शुरूआत किया। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 2 अंको की गिरावट के साथ 10,140 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। बुधवार को बैठक में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं किया, हालांकि ऐस अनुमान लगाया जा रहा है कि, दिसंबर में इसमे बढ़ोतरी हो सकता है। इस बैठक के बाद एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेत के बाद घरेलू बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है।
मेटल सेक्टर मे कमजोरी
बीएसई के मिडकैप इंडेक्स मे 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई तो वहीं स्मॉलकैप के शेयरों में 0.40 फीसदी की बढ़ते देखने को मिल रहा है। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, आईटी, ऑयल एंड गैस, पीएसयू के शेयरों मे खरीदारी देखने को मिल रही है। जबकि एफएमसीजी, मेटल के शेयरो मे गिरावट देखने को मिल रहा है।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो, डॉ रेड्डी लैब्स, सन फार्मा, सिप्ला, ल्यूपिन, अरबिंदो फार्मा, और टाटा स्टील के शेयरों में लिवाली देखने को मिल रही है। हालांकि आज के गिरावट वाले शेयरो में येस बैंक, कोल इंडिया, एसीसी, भारती एयरटेल, गेल इंडिया , आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर शुमार हैं।
एशियाई बाजारों मे मिल-जुले संकेत
अमेरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों मे कटौती न करने के बाद एशियाई बाजारों में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर में होने वाली अगली बैठक मे अमेरीकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा। जापान का निक्केई 169 अंक चढक़र 20,479 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग भी 38 अंक बढक़र 28,265 के स्तर पर पहुंच गया है। कोरिया के कोस्पी की बात करें तो इसमे 0.13 फीसदी की गिरावट देखी गई।
डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर खुला रुपया
हफ्ते चौथे कारोबारी दिन रुपए की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में 24 पैसे की गिरावट के साथ 64.50 के स्तर पर खुला। फेड रेट मे बढ़ोतरी नहीं होने से डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी आई। रुपया 12 जुलाई के बाद सबसे निचले स्तरप पर पहुंच गया। हालांकि बुधवार के रुपए मे मजबूती देखने को मिला था। बुधवार को रुपए 7 पैसे की मजबूती के साथ 64.26 के स्तर पर पहुंच गया था। आज अनुमान है कि डॉलर के मुकाबले रुपया 64.32 से 64.58 के बीच में ट्रेड करेगा।
Published on:
21 Sept 2017 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
