
मुंबर्इ। (गुरुवार) हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शुरूआत सपाट स्तर पर हुर्इ। आज के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 46.40 अंक चढ़कर 34,547 के स्तर पर खुला। 50 शेयरों वाला निफ्टी केवल 5 अंको की हल्की बढ़त के साथ 10,575 के स्तर पर खुला। बाजार के शुरूआती दौर में येस बैंक में 0.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली जबकि एक्सिस बैंक के शेयरों में 0.75 फीसदी की गिरावट देखी गर्इ। हालांकि मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरों में हल्की तेजी देखी गर्इ।
दिग्गज शेयरों का हाल
शुरूआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी देखी गर्इ एनआइआइटी, एमएंडएम फाइनेंशियल, डीएचएफएल, पराग फुड प्रोडक्ट्स, बायोकाॅन अौर टाटा एलेक्सिस के शेयरों में 3 फीसदी तक तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ आइसीआइसीआइ लोंबार्डत, जिंदल स्टेनलेस, रिलायंस नवल आैर पीसी ज्वेलर्स के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
पीएसयू आैर आॅयल एंड गैस के शेयरों में बिकवाली
आज के सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आॅयल एंड गैस के शेयरो में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले अन्य शेयरों में कंज्यूमर ड्यरेबल्स आैर पीएसयू बैंक के शेयर भी शामिल है। जबकि आॅटो, एफएमसीजी, फार्मा, आइटी आैर मेटल सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी में फिलहाल सपाट चाल देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 4 अंको की तेजी के साथ 24,818 के स्तर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें - 7.8 फीसदी रहेगी भारत की जीडीपी ग्रोथ: नोमुरा
2 पैसे मजबूती के साथ रुपए की शुरूआत
गुरुवार को रुपए की शुरूआत तेजी के साथ हुर्इ। आज डाॅलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 66.88 के स्तर पर खुला। इसके पलहे बुधवार को रुपए में 52 पैसे की कमजोरी देखी गर्इ जिसके बाद रुपया 66.90 के स्तर पर बंद हुआ था। इस साल रुपए की ये सबसे बड़ी कमजोरी है।
Published on:
26 Apr 2018 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
