
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा आर्टिकल 370 हटाने के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारी बिकवाली देखने को मिली। बाजार में बिकवाली की सिलसिला लगातार जारी होने की वजह से दोनों प्रमुख इंडेक्स पिछले 5 माह के न्यूनतम स्तर पर फिसल चुके हैं। सबसे ज्यादा गिरावट RIL और HDFC बैंक के शेयरों में देखने को मिली है।
मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में भारी गिरावट
सप्ताह के पहले दिन ही मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुये। इसके पहले गत शुक्रवार को दोनों इडेक्स में पिटाई देखने को मिली थी। आज के कारोबारी सत्र के बाद बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 211 अंक लुढ़ककर 12,284 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स भी 170 अंक की जोरदार तेजी के साथ 13,376 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी आज 220 अंकों की गिरावट रही, जिसके बाद आज 15,489 के स्तर पर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी में भारी गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो इसमें आज आईटी और टेक सेक्टर्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुये। लाल निशान पर बंद होने वाले सेक्टर्स में आज ऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल, पीएसयू और ऑयल एंड गैस के स्टॉक्स शामिल रहे। इनमें सबसे अधिक गिरावट आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में रही। वहीं, बैंक निफ्टी पर नजर डालें तो इसमें आज 556 अंकों की जबरदस्त गिरावट रही, जिसके बाद यह 27,648 के स्तर पर बंद हुआ।
क्या रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिनभर के कारोबार के बाद आज दिग्ग्ज शेयरों की बात करें तो आज भारती एयरटेल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन और बजाज ऑटो के शेयरें में तेजी रही। इनमें आज 1.31 फीसदी से लेकर 3.96 फीसदी की बढ़त रही। वहीं, गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें आज यस बैंक, यूपीएल, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और गेल इंडिया के शेयर्स शामिल रहे।
Updated on:
05 Aug 2019 04:11 pm
Published on:
05 Aug 2019 04:10 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
