25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी की नजर 11400 के स्तर पर

बीएसर्इ सेंसेक्स 110 अंक उछलकर 37755 के स्तर पर आैर निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 11386 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

2 min read
Google source verification
Share Market

100 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी की नजर 11400 के स्तर पर

मुुंबर्इ। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी से हुर्इ। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 11400 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स में भी करीब 100 अंकों की तेजी देखी जा रही है। बीएसर्इ सेंसेक्स 110 अंक उछलकर 37755 के स्तर पर आैर निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 11386 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में 654 शेयर्स में बढ़त आैर 352 शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं 67 शेयर्स में कोर्इ बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है। एक्सिस बैंक, एशियन पेन्ट्स, जी एंटरटेनमेंट, टाइटन, हीरो मोटोकाॅर्प, एचडीएफसी के स्टाॅक्स में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं इंडसइंड बैंक, जेट एयरवेज, एलएंडटी आैर टीसीएस के स्टाॅक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।


मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 89 अंकों की बढ़त के साथ 16743 के स्तर पर आैर मिडकैप इंडेक्स 73 अंकों की तेजी के साथ 16170 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं सीएनएक्स मिडकैप भी 107 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 19119 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सेक्टोरियल इंडेक्स में अच्छी खरीदारी
अधिकतर सेक्टोरियल इंडेक्स में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। आॅटो सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, आर्इटी, मेटल आैर आॅयल एंड गैस के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत करने वाले सेक्टर में केवल कैपिटल गुड्स है। इसमें केवल 4 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी की बात करें तो ये भी 70 अंक चढ़कर 27864 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


एशियार्इ बाजारों में मिलेजुले संकेत
एशियार्इ बाजारों में आज मिलाजुला संकेत देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केर्इ 254 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ 22112 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चीन के हैंग सेंग में 264 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि ताइवान सूचकांक में भी 26 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है जिसके बाद ये 10775 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी की बात करें तो ये भी 4 अंकाें की मामूली बढ़त के साथ 2252 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


तेजी के साथ खुला रुपया
मंगलावर को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत आज हल्की तेजी के साथ हुर्इ। डाॅलर के मुकाबले रुपया आज 68.85 के स्तर पर खुला। वहीं इसके पहले दिन यानी मंगलावर को रुपए मे 110 पैसे की गिरावट दर्ज की गर्इ थी जिसके बाद रुपया 69.93 के स्तर पर बंद हुआ।