
Asus ने लॉन्च किए तीन नए लैपटॉप, सुपर कंप्यूटर जैसे हैं फीचर
नई दिल्ली। ताइवान की प्रौद्योगिकी दिग्गज आसुस ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपने प्रसिद्ध जेनबुक सीरीज के तीन लैपटॉप लांच किए। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन तीन लैपटॉप्स - जेनबुक प्रो 15 (यूएक्स580), जेनबुक एस (यूएक्स391) और जेनबुक 13 (यूएक्स331) की कीमत क्रमश: 1,79,990 रुपए, 1,29,990 रुपए और 66,990 रुपए रखी गई है, जो ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स और रिटेल स्टोर्स पर 13 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध है। इन तीनों लैपटॉप्स में सुपर कंप्यूटर जैसे फीचर हैं।
लोगों को नया अनुभव कराएगी नई सीरीज
आसुस इंडिया (पीसी एंड गेमिंग) के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर अरनॉल्ड सु ने कहा कि हमारा लक्ष्य हमारे यूजर एक्सपीरियंस को विलासिता के साथ शक्तिशाली बनाना है, जो सौंदर्य, कार्यक्षमता और प्रदर्शन का सही संतुलन स्थापित करें। जेनबुक सीरीज एक अच्छी प्राइज रेंज में परफेक्ट कॉम्बिनेशन के तौर पर फिट बैठता है।
सभी लैपटॉप्स में विश्वस्तरीय विशेषताएं
जेनबुक एस (यूएक्स391) एक शक्तिशाली, विश्वस्तरीय विशेषताओं वाला एक पतला और पोर्टेबल फ्रेम है, जबकि जेनबुक 13 (यूएक्स331) एक संपूर्ण, अल्ट्रा-पॉवरफुल और आसानी से उपलब्ध पोर्टेबल लैपटॉप है। जेनबुक प्रो 15 (यूएक्स580) एक सबसे तेज और भविष्योन्मुख लैपटॉप है। जेनबुक 13 (यूएक्स 331) 13.9 मिमी पतला है और केवल 985 ग्राम वजन वाला एक सुंदर क्रिस्टल-जैसी फिनिशिंग वाला लैपटॉप है। इन लैपटॉप्स में आठवीं पीढ़ी के जेन इंटेल कोर आई9 प्रोसेसर्स, 16 जीबी रैम, जीफोर्स जीटीएक्स 1050 टीआई और 1 टीबी पीसीएलई गुणा 4 एसएसडी लगे हैं।
इन खबरों को भी पढ़ें
गोल्ड इंडस्ट्री को होगा बड़ा फायदा, सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम
ट्रंप ने कर दिया एेसा कांड कि इस देश के छूट गए पसीने
बड़ा खुलासाः चीन में छप रहे है 2000 आैर 500 रुपए के नए नोट, जानिये क्यों?
मुकेश के अंबानी के जियो फोन को मिली टक्कर, यहां मिल रहा है दुनिया का सबसे सस्ता फोन
देश को सबसे ज्यादा उधार देने वाला SBI बना सबसे बड़ा देशभक्त
पिछले साल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा बढ़ गर्इ खुदरा महंगार्इ, 4.17 फीसदी पर पहुंचा आंकड़ा
फ्रीडम फ्लैश सेल में मिलेंगे 1947 रुपए में दो मोबाइल फोन
शेयर बाजार में तय हो सकती है निवेश की सीमा, अमरीका की तर्ज पर उठाया जा सकता है कदम
रिलायंस जियो बनी मोबाइल फोन की सरताज, इस साल हुर्इ सबसे ज्यादा बिक्री
Published on:
13 Aug 2018 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
