24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिकॉर्ड स्तर के बाद शेयर बाजार की सपाट चाल, निफ्टी अभी 10,300 के पार

सेंसेक्स 78 अंक फिसलकर 33,188 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 35 अंक फिसलकर 10,328 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं।

2 min read
Google source verification
Share market

नई दिल्ली। आज हफ्ते के दूसरे दिन शेयर मार्केट की शुरूआत सपाट चाल के साथ हुई। शुरूआती करोबार में सेंसेक्टस और निफ्टी में हल्का गिरावट देखने को मिला। आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 11 अंक गिरकर 33,255 पर और निफ्टी 1 अंक के बढ़त के साथ 10,365 के स्तर पर खुला।


11:00 बजे - आज सुबह 11:00 बजे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिला। सेंसेक्स 78 अंक फिसलकर 33,188 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 35 अंक फिसलकर 10,328 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं।


आज के कारोबार में सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, कैपिटल गुड्स, फार्मा, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, के शेयरों में बिकवाली देखने को मिला। सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो के शेयरों में देखने को मिला। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, शेयरों में लिवाली देखने को मिल रही हैं। पीएसयू बैंको के शेयरो में भी गिरावट देखने को मिल रहा हैं। वहीं बैंक निफ्टी में भी 15 अंको की गिरावट देखा जा रहा हैं।


दिग्गज शेयरों में आज एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंडसइंड बैंक,अंबुजा सीमेंट्स, हाउसिंग डेवलपमेंट, भारती हेवी इलेक्ट्रिकल्स, ओएनजीसी और हिन्दुस्तान के शेयर रेड जोन में कारोबार कर रहा हैं। वहीं नुकसान वाले शेयरों की बात करें तो इसमें हिन्डाल्को, टाटा स्टील, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, भारती इंफ्राटेल, एसबीआई, कोल इंडिया, इंफोसिस, महिन्द्र एंड महिन्द्रा के शेयर शामिल हैं।


रुपए की मजबूत शुरूआत

आज दूसरे दिन भी रुपए की शुरूआत मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपए में 2 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिल रहा हैं। इसके बाद अब रुपया 64.83 के स्तर पर पहुंच गया हैं। इसके पहले दिन यानि सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में 20 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिला जिसके बाद रुपया 64.85 के स्तर पर बंद हुआ था।


वैश्विक बाजारों में गिरावट

एशियाई बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल रहा हैं। जापान का निक्केई 78 अंक की गिरावट के साथ 21,933 के स्तर पर करोबार कर रहा हैं। वहीं हैंग सेंग में भी 42 अंको की कमजोरी देखने को मिल रहा हैं। कोरिया के कोस्पी की बात करें तो इसमें 0.38 फीसदी की बढ़ते देखने को मिला हैं। अमेरिकी बाजारों में पिछले दिन गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ। प्रमुख अमेरिकी इंडेक्स डाओ जोंस 85 अंक गिरकर 23,349 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नैस्डेक भी 2 अंक फिसलकर 6,699 के स्तर पर बंद हुआ।