
Share Market Weekly Review
नई दिल्ली। शेयर बाजार ( Share Market ) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार से आज बाजार बंद होने तक सेंसेक्स ( Sensex ) 1000 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है। जबकि निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) में 275 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है। खास बात तो ये हैं कि आज सेंसेक्स 350 अंक तो निफ्टी 88 अंकों के साथ बंद हुए। बाजार में तेजी का अहम कारण बैंकिंग सेक्टर ( Banking Sector ) में मजूबूत होना रहा है। आज बैंक एक्सचेंज ( Bank Exchange ) 1100 से भी ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। बीते पांच कारोबारी सत्रों में तेजी की वजह से बाजार निवेशकों को 2.80 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं। डॉलर के मुकाबले रुपए के लगातार दूसरे दिन तेज रहने और रुपए के करीब 6 महीने के उच्चतम स्तर पर कारोबार करने की वजह से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 353.84 अंकों की तेजी के साथ 39467.31 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 88.35 अंकों की तेजी के साथ 11647.60 अंकों पर बंद हुए हैं।
बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त तेजी
रुपए में तेजी की वजह से आज बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 1112.40 और बैंक निफ्टी 950.35 की तेजी के साथ बंद हुएए हैं। वहीं कैपिटल गुड्स 99.82, तेल और गैस 70.12 और बीएसई पीएसयू 65.60 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसई ऑटो 151.15, बीएसई आईटी 109.59, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 16.59, बीएसई एफएमसीजी 50.61, बीएसई हेल्थकेयर 33.29, बीएसई मेटल 28.31 और बीएसई टेक 3.25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
बैंक शेयरों में तेजी
आज प्राइवेट बैंकों के शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली। इंडसइंड बैंक के शेयर में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा। वहीं एक्सिस बैंक 7.95 फीसदी की बढ़त के साथ बंए हुए। यूपीएल 4.63 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 4.49 फीसदी और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 4.43 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर जेएसडब्ल्यु स्टील 2.75 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 2.59 फीसदी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 1.43 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.37 फीसदी और इंफोसिस के शेयरों में 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
निवेशकों को हुआ फायदा
इस सप्ताह बाजार निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है। बाजार ने भले ही इस सप्ताह बड़ी बढ़त ना देखी हो, लेकिन हरे निशान पर रहते बढ़त बनाए रखी है। इस दौरान सेंसेक्स करीब एक हजार अंकों की बढ़त देखने को मिली है। अगर बात मार्केट कैप की बात करें तो 21 अगस्त को बीएसई का मार्केट कैप 1,55,55,439.79 करोड़ रुपए रहा था। जबकि आज मार्केट कैप 1,58,35,424.22 करोड़ रुपए पर रहा। इस दौरान बीएसई के मार्केट कैप में 2.80 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। यही बाजार निवेशकों का फायदा भी है।
Published on:
28 Aug 2020 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
