
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, टीसीएस रही टॉप पर
नई दिल्ली। आज सुबह से शेयर बाजार ( share market ) में उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा था। लेकिन जैसे ही कैबिनेट से कॉरपोरेट बांड ईटीएफ को मंजूरी की मिली उसके बाद बाजार में उछाल आना शुरू हो गया। उसका साथ दिया सर्विस सेक्टर ( Service sector ) में आई तेजी की खबरों ने, जो तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। वहीं एक दिन बाद आरबीआई ( rbi ) नीतिगत ब्याज दरों का ऐलान करने वाला है। जिसका असर भी बाजार में देखने को मिला। आंकड़ों की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 174.84 अंकों की बढ़त के साथ 40850.29 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 49 अंकों की बढ़त के साथ 12043.20 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बीएसई स्मॉलकैप में 16.56 और बीएसई मिडकैप में 35.89 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
आईटी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा फायदा बैंकिंग, आईटी और मेटल सेक्टर को हुआ है। बैंक एक्सचेंज 288.31 और बैंक निफ्टी 183.10 अंकों की बढ़त के साथ हुए हैं। आईटी सेक्टर 176.34 और मेटल 186.21 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 257.07, ऑटो 52.11, हेल्थकेयर 89.94, पीएसयू 17.60 और टेक 84.23 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं गिरावट वाले सेक्टर्स की बात करें तो कैपिटल गुड्स 224.94 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। एफएमसीजी 1.54 और तेल और गैस 98.15 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
यस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में उछाल, आरआईएल में गिरावट
आज यस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। यस बैंक 6.47 और टाटा मोटर्स के शेयर में 6.42 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आईसीआईसीआई बैंक 3 फीसदी, वेदांता 2.61 और विप्रो के शेयरों में 1.92 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सबसे ज्यादा गिरावट वाला शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा। जो 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। एलएंडटी के शेयर 2.15 फीसदी, कोल इंडिया 1.24 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशनके शेयर 1.09 फीसदी और बजाज फाइनसर्व 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
Updated on:
04 Dec 2019 04:17 pm
Published on:
04 Dec 2019 04:10 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
